बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता इरफान खान ने 53 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। इरफान खान का निधन मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में हुआ। 53 साल के इरफान अपने फैंस को छोड़कर चले गए हैं। उन्हें ब्रेन ट्यूमर था और उनकी कोलन इंफेक्शन की समस्या बढ़ गई थी। अब इरफान के निधन से हर कोई शोक में डूबा है।
'द लंच बॉक्स', 'पीकू', 'तलवार' और 'हिंदी मीडियम' जैसी शानदार फिल्मों के अभिनेता इरफान खान हमें छोड़कर चले गए हैं इस बात पर फैंस भरोसा करने को तैयार नहीं है। ऐसे में इरफान खान को याद करके बार बार दीपिका इमोशनल हो रही हैं। 8 मई को दीपिका इरफान की फिल्म पीकू को 5 साल हुए तो दीपिका ने इरफान के लिए स्पेशल नोट लिखा।
लेकिन अब आज यानि 9 मई को एक बार फिर से दीपिका इरफान की याद में खो गई हैं। दीपिका ने इरफान का और अपना एक पुराना वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करके जिस तरह से दीपिका ने कैप्शन लिखा है उससे साफ है कि वह दिल से टूट गई हैं।
इससे साफ हो रहा है कि दीपिका किस कद्र इरफान के जाने से दुखी हैं। इससे पहले दीपिका ने 'पीकू' के पांच साल पूरे होने पर फिल्म से ही ली गई एक कविता शेयर की थी। इस कविता के साथ उन्होंने इरफान खान की सेट पर ली गई एक हंसती-मुस्कुराती तस्वीर भी शेयर की थी।