लाइव न्यूज़ :

क्रूज ड्रग्स मामला: आज जमानत याचिका पर होगी सुनवाई, जानिए कल आर्यन के वकील ने क्या-क्या दलीलें दीं?

By अनिल शर्मा | Updated: October 14, 2021 07:33 IST

कल की सुनवाई में आर्यन खान के वकील अमित देसाई ने अदालत के समक्ष अपनी दलीलें रखीं। उन्होंने कहा कि आर्यन खान क्रूज पर मौजूद नहीं था और इसलिए उसके खिलाफ मादक पदार्थों की तस्करी का आरोप बेतुका है।

Open in App
ठळक मुद्दे आर्यन के वकील अमित देसाई ने दलील दी कि आर्यन क्रूज पर मौजूद नहीं था इसलिए उसके खिलाफ मादक पदार्थों की तस्करी का आरोप बेतुका हैअमित देसाई ने दावा किया कि आर्यन के पास नकदी नहीं थी इसलिए वह क्रूज पर ड्रग्स नहीं खरीद सकता था

एनसीबी ने विशेष नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सबस्टेंस एक्ट (एनडीपीएस) अदालत से कहा था कि वह आर्यन खान और अन्य की जमानत याचिका पर जवाब दाखिल करेगी। मामले में आज फिर से सुनावई होगी।

कल की सुनवाई में आर्यन खान के वकील अमित देसाई ने अदालत के समक्ष अपनी दलीलें रखीं।  उन्होंने कहा कि आर्यन खान क्रूज पर मौजूद नहीं था और इसलिए उसके खिलाफ मादक पदार्थों की तस्करी का आरोप बेतुका है। आर्यन खान का प्रतिनिधित्व करने वाले अमित देसाई ने दावा किया कि आर्यन के पास नकदी नहीं थी इसलिए वह क्रूज पर ड्रग्स नहीं खरीद सकता था।

देसाई ने आगे तर्क दिया कि एनसीबी बार-बार ड्रग्स और नकदी के बारे में बात कर रही है, लेकिन आर्यन के पास से कुछ भी नहीं मिला। उन्होंने कहा कि आर्यन से न तो चरस, न ही एमडी या कोई गोलियां या नकदी जब्त की गई और एनसीबी ने अरबाज से केवल छह ग्राम चरस जब्त किया।

अमित देसाई ने आर्यन के कबूलनामे को भी जबरदस्ती लिए गया बयान बताया। देसाई ने कहा, "एनसीबी का कहना है कि आर्यन खान ने स्वीकार किया कि वह अरबाज के साथ मौजूद चरस का सेवन करने जा रहा था, लेकिन अदालत यह भी जानती है कि चीजों को कैसे स्वीकार किया जाए।"

जमानत पर सुनवाई आर्यन खान के साथ सात अन्य आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के कुछ दिनों बाद हुई, जबकि अदालत ने एनसीबी की और हिरासत की याचिका को खारिज कर दिया।

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने आर्यन द्वारा दायर जमानत याचिका का विरोध करते हुए कहा कि अब तक की जांच में साजिश और अवैध खरीद और ड्रग्स की खपत में उसकी भूमिका का खुलासा हुआ है, खान ने इस दावे से इनकार किया है।

एनसीबी ने अपने हलफनामे में यह भी कहा कि आर्यन खान कुछ लोगों के संपर्क में था, जो ड्रग्स की खरीद के लिए एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग नेटवर्क का हिस्सा प्रतीत होते हैं। एनसीबी ने कहा कि उसने आर्यन खान से संबंधित कुछ अंतरराष्ट्रीय संबंधों का पता लगाया है जो प्रथम दृष्टया अवैध दवा खरीद की ओर संकेत करते हैं।

एनसीबी ने अपने हलफनामे में दावा किया है कि आर्यन खान अरबाज मर्चेंट से कंट्राबेंड खरीदता था, जिसके कब्जे से छह ग्राम चरस बरामद किया गया था। इसमें कहा गया है कि जांच के अनुसार आरोपी आचित कुमार और शिवराज हरिजन ने आर्यन खान और अरबाज मर्चेंट को चरस की आपूर्ति की थी.

एनसीबी ने कहा कि भले ही कुछ आरोपियों से न तो कोई बरामदगी हुई है और न ही कम बरामदगी हुई है, लेकिन ऐसे व्यक्तियों की भागीदारी, जिन्होंने एक साथ काम किया है, जांच का आधार बनती है।" एनसीबी ने यह भी तर्क दिया कि आर्यन खान समाज में एक प्रभावशाली स्थान रखता है और वह सबूतों से छेड़छाड़ कर सकता है और अन्य गवाहों को प्रभावित कर सकता है। इसने यह भी कहा कि खान के न्याय से भागने की संभावना है।

आर्यन खान को 3 अक्टूबर को गोवा जाने वाले क्रूज जहाज पर छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया गया था और फिलहाल वह न्यायिक हिरासत में है। वह मुंबई के आर्थर रोड जेल में बंद है। पिछले हफ्ते एक मजिस्ट्रेट की अदालत द्वारा इसे खारिज किए जाने के बाद उन्होंने जमानत के लिए विशेष अदालत का दरवाजा खटखटाया। इस मामले में अब तक 20 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

टॅग्स :आर्यन खानहिन्दी सिनेमा समाचारNCB Mumbai
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

बॉलीवुड चुस्कीगूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्में 2025, जिन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, देखें पूरी लिस्ट

बॉलीवुड चुस्कीबहन कृतिका की हल्दी सेरेमनी में कार्तिक आर्यन का डांस, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड चुस्कीWATCH: कार्तिक आर्यन ने बहन की हल्दी की रस्म में किया सलमान खान का चर्चित टॉवल डांस, भोजपुरी सॉन्ग में भी हिलाई कमरिया

बॉलीवुड चुस्कीब्लैक साड़ी में काजोल ने कराया फोटोशूट, 51 की उम्र में बिखेरा ग्लैमरस का जादू

बॉलीवुड चुस्की अधिक खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar Part 2 release date out: रणवीर सिंह की फिल्म यश की 'टॉक्सिक' और 'धमाल 4' से करेगी क्लैश

बॉलीवुड चुस्कीशोभिता धुलिपाला ने नागा चैतन्य के साथ पहली सालगिरह पर शादी का एक शानदार वीडियो जारी किया

बॉलीवुड चुस्की'तेरेको कितने पैसे चाहिए?': सनी देओल हरिद्वार में धर्मेंद्र के अस्थि विसर्जन के दौरान चुपके से रिकॉर्डिंग कर रहे पैपराज़ो पर भड़के | VIDEO

बॉलीवुड चुस्कीTere Ishk Mein OTT release: धनुष-कृति सेनन की रोमांटिक ड्रामा 'तेरे इश्क़ में' कब और कहाँ होगी स्ट्रीम

बॉलीवुड चुस्कीरणवीर सिंह ने ऋषभ शेट्टी से मांगी माफी, कांतारा में जीभ बाहर निकालने वाली क्लिप...