लाइव न्यूज़ :

हंसाती-गुदगुदाती कॉमेडी फिल्म 'डेढ़ लाख का दूल्हा' ने जीता लोगों का दिल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 9, 2023 17:37 IST

फिल्म में गुड्डू नामक बेहद मज़ेदार किरदार निभानेवाले लीड कलाकार ध्रुव छेड़ा की जमकर तारीफ़ हो रही है. लोगों को हंसाने की सार्थक कोशिश की है.

Open in App
ठळक मुद्देअभिनेत्री हर्षिता पंवार ने भी बेहतरीन किस्म का एक्टिंग की है.बड़े पर्दे पर बड़े ही हंसोड़ और रोचक अंदाज़ में पेश किया गया है.

हाल ही में रिलीज़ हुई कॉमेडी फ़िल्म 'डेढ़ लाख का दूल्हा' लोगों को इस क़दर पसंद आ रही है कि लोग इस फ़िल्म की तारीफ़ करते हुए नहीं थक रहे हैं. देशभर के सिनेमाघरों में 30 दिसंबर को रिलीज़ हुई इस फ़िल्म को देखने के लिए दर्शकों की ख़ासी भीड़ देखी जा रही है.

फिल्म को देखकर सिनेमाघरों से निकलनेवाले दर्शकों के चेहरों पर बड़ी सी मुस्कान देखी जा रही है. ड्रामा-कॉमेडी फ़िल्म 'डेढ़ लाख का दूल्हा' में अच्छे उम्दा अभिनय, बेहतरीन किस्म के लेखन, मज़ेदार और चुस्त निर्देशन और कर्णप्रिय संगीत का उत्तम संगम देखने/सुनने को मिलेगा.

हरेक कलाकार  ने फ़िल्म में अपनी अपने-अपने अभिनय से फ़िल्म में जान डाल दी है और लोगों को हंसाने की सार्थक कोशिश की है. इस फ़िल्म के ज़रिए बॉलीवुड में क़दम रखनेवाले और फ़िल्म में गुड्डू नामक बेहद मज़ेदार किरदार निभानेवाले लीड कलाकार ध्रुव छेड़ा की जमकर तारीफ़ हो रही है.

उनके साथ-साथ उनके अपोज़िट काम करनेवाली अभिनेत्री हर्षिता पंवार ने भी बेहतरीन किस्म का एक्टिंग की है और उनके काम की भी ख़ूब प्रशंसा हो रही है. फ़िल्म के निर्देशक अभय कुमार प्रताप ने फ़िल्म में अपने निर्देशन का कमाल तो दिखाया ही है, मगर फ़िल्म में उनके द्वारा निभाया गया अहम किरदार भी लोगों को ख़ूब ध्यान आकर्षित कर रहा है.

इस फ़िल्म में ध्रुव छेड़ा, अभय प्रताप सिंह और हर्षिता पंवार के जानदार अभिनय के अलावा फ़िल्म के बाक़ी कलाकारों - अखिलेंद्र मिश्रा, इश्तियाक ख़ान और एहसान ख़ान ने भी बढ़िया अभिनय किया है. फ़िल्म 'डेढ़ लाख का दूल्हा' की हंसाती-गुदगुदाती कहानी को बड़े पर्दे पर बड़े ही हंसोड़ और रोचक अंदाज़ में पेश किया गया है.

फ़िल्म की कहानी एक ऐसे शख़्स (गुड्डू) के इर्द-गिर्द घूमती है जो फ़िल्म इंडस्ट्री में काम के लिए मुम्बई चला आता है. मगर जल्द ही लोगों में यह भ्रम फ़ैल जाता है कि गुड्डू प्रति डेढ़ लाख रुपये कमाता है. ऐसे में तमाम तरह के लोगों में अपनी-अपनी बेटी के साथ गुड्डू की शादी कराने‌ की होड़ सी मच जाती है जिससे पैदा होनेवाली परिस्थितियों से अनूठे ढंग का हास्य पैदा होता है.

केके फ़िल्म क्रिएशन्स के बैनर तले निर्माता जया छेड़ा ने फ़िल्म 'डेढ़ लाख का दूल्हा' का निर्माण किया है तो वहीं 'एपीएस पिक्चर्स' इस फ़िल्म की प्रस्तुतकर्ता है. फ़िल्म को बड़े पैमाने पर देशभर के कुल 352 सिनेमाघरों में रिलीज़‌ किया गया है. आप भी आज ही इस फ़िल्म की टिकट बुक कराएं और अपने परिवार के साथ इस फ़िल्म का भरपूर लुत्फ़ उठाएं.

 

टॅग्स :हिन्दी सिनेमा समाचारमुंबईबॉलीवुड हीरो
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

बॉलीवुड चुस्कीगूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्में 2025, जिन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, देखें पूरी लिस्ट

बॉलीवुड चुस्कीबहन कृतिका की हल्दी सेरेमनी में कार्तिक आर्यन का डांस, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड चुस्कीWATCH: कार्तिक आर्यन ने बहन की हल्दी की रस्म में किया सलमान खान का चर्चित टॉवल डांस, भोजपुरी सॉन्ग में भी हिलाई कमरिया

बॉलीवुड चुस्कीब्लैक साड़ी में काजोल ने कराया फोटोशूट, 51 की उम्र में बिखेरा ग्लैमरस का जादू

बॉलीवुड चुस्की अधिक खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar Part 2 release date out: रणवीर सिंह की फिल्म यश की 'टॉक्सिक' और 'धमाल 4' से करेगी क्लैश

बॉलीवुड चुस्कीशोभिता धुलिपाला ने नागा चैतन्य के साथ पहली सालगिरह पर शादी का एक शानदार वीडियो जारी किया

बॉलीवुड चुस्की'तेरेको कितने पैसे चाहिए?': सनी देओल हरिद्वार में धर्मेंद्र के अस्थि विसर्जन के दौरान चुपके से रिकॉर्डिंग कर रहे पैपराज़ो पर भड़के | VIDEO

बॉलीवुड चुस्कीTere Ishk Mein OTT release: धनुष-कृति सेनन की रोमांटिक ड्रामा 'तेरे इश्क़ में' कब और कहाँ होगी स्ट्रीम

बॉलीवुड चुस्कीरणवीर सिंह ने ऋषभ शेट्टी से मांगी माफी, कांतारा में जीभ बाहर निकालने वाली क्लिप...