नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन जारी है। लोग इसको लेकर सड़कों पर उतर आए हैं और उग्र रूप अपना लिया है। अब बॉलीवुड सितारे भी नागरिकता संशोधन कानून को लेकर खुलकर सामने आ गए हैं। ट्विटर पर अपना विरोध जताने के बाद बॉलीवुड हस्तियां मुंबई के अगस्त क्रांति मैदान में भी जुटी। इसमें स्वरा भास्कर ने भी शिरकत की थी।
CAA Protest: इस बॉलीवुड प्रोड्यूसर ने सरकार पर साधा निशाना, कहा- देश जल रहा है और रो रहा है लेकिन सरकार को...
स्वरा ने मंच शेयर करके सीएए को लेकर अपनी बात रखी थी। स्वरा ने एक ट्वीट किया जिसमें अमित शाह के वीडियो को शेयर किया है। स्वरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हर एक सामाजिक और राजनीतिक मुद्दे पर अपनी राय रखते रहती हैं।
स्वरा ने हाल ही में एक ट्वीट का रिप्लाई दिया है जिसमें अमित शाह बताते नजर आ रहे हैं कि सीएए और कैब क्या है। इस पर स्वरा ने लिखा है कि उन सभी के लिए जो दावा करते हैं कि सीएए और एनआरसी लिंक नहीं हैं .. प्लीज सुनो 👇🏾
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन जारी है। लोग इसको लेकर सड़कों पर उतर आए हैं और उग्र रूप अपना लिया है। जामिया और अलीगढ़ में हुए विरोध प्रदर्शन के बाद अब हाल ही में उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर में भी नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हो रहे प्रदर्शन ने हिंसा का रूप लिया है। इसके बाद अब गुजरात, लखनऊ हर जगह ये हिंसा देखने को मिल रही है।