Anushakti Nagar Election Results 2024: फहाद अहमद की हार पर एल्विश यादव ने कसा तंज, कहा- 'स्वरा भास्कर के हिजाब न पहनने की मिली सजा'
By अंजली चौहान | Updated: November 23, 2024 16:24 IST2024-11-23T16:21:48+5:302024-11-23T16:24:43+5:30
Anushakti Nagar Election Results 2024:स्वरा भास्कर के पति फहद अहमद ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह 16, 17, 18 और 19 राउंड की वोटों की दोबारा गिनती और भारत चुनाव आयोग से जांच की मांग करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि 99 प्रतिशत चार्ज वाली ईवीएम मशीनों ने उनके प्रतिद्वंद्वी नवाब मलिक की बेटी सना मलिक को दोगुने/तिगुने वोट दिए।

Anushakti Nagar Election Results 2024: फहाद अहमद की हार पर एल्विश यादव ने कसा तंज, कहा- 'स्वरा भास्कर के हिजाब न पहनने की मिली सजा'
Anushakti Nagar Election Results 2024: महाराष्ट्र में जारी विधानसभा चुनावों के वोटों की गिनती अब लगभग खत्म होने वाली है। और इसी के साथ महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन हारा और कौन जीता है यह तस्वीर साफ हो गई है। मशहूर एक्ट्रेस स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद, जो एनसीपी-सपा के टिकट पर अनुशक्ति नगर से खड़े थे वह हार गए है। फहाद और स्वरा ने हार की वजह ईवीएम को बताया है। फहाद ने एक वीडियो शेयर कर ईवीएम की गड़बड़ी का संदेह जताया है और इस वीडियो पर लोकप्रिय यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव ने कमेंट किया है।
अपनी बेबाक बयानबाजी के लिए मशहूर एल्विश यादव ने स्वरा पर करारा तंज कसा है। एल्विश ने कहा, "स्वरा के हिजाब न रखने के लिए यह आपकी सजा है।" इस विवादित पोस्ट के साथ एल्विश ने एक आधा चांद इमोजी भी शेयर किया है।
यादव के इस कमेंट पर अभी तक स्वरा या उनके पति की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है लेकिन कई यूजर्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।
This is your punishment for not keeping swara in hijab 🌙 https://t.co/1GTZnfGdGi
— Elvish Yadav (@ElvishYadav) November 23, 2024
मालूम हो कि फहाद अहमद कई राउंड की मतगणना में आगे रहने के बाद अणुशक्ति नगर में पीछे होने लगे, तो स्वरा ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा, "अणुशक्ति नगर विधानसभा में एनसीपी-एसपी के फहाद जिरार अहमद की लगातार बढ़त के बाद... राउंड 17, 18, 19 में अचानक 99% बैटरी चार्जर वाली ईवीएम खुल गईं और भाजपा समर्थित एनसीपी-अजित पवार उम्मीदवार ने बढ़त बना ली।"
99% battery of CU and dilemma of BJP Alias winning. pic.twitter.com/pjwPZUrUD3
— Fahad Ahmad (@FahadZirarAhmad) November 23, 2024
ईसीआई के आधिकारिक अकाउंट और महा विकास अघाड़ी के नेताओं को टैग करते हुए स्वरा ने एक अन्य पोस्ट में पूछा, "पूरे दिन मतदान करने वाली मशीनों की बैटरी 99% चार्ज कैसे हो सकती है? सभी 99% चार्ज की गई बैटरियाँ भाजपा और उसके सहयोगियों को वोट क्यों देती हैं?" स्वरा को पूरे महाराष्ट्र में अपने पति के लिए प्रचार करते देखा गया। फहाद ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एनसीपी (शरद पवार) के टिकट पर अणुशक्ति नगर निर्वाचन क्षेत्र से एनसीपी की सना मलिक के खिलाफ चुनाव लड़ा था।
फहाद ने एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह 16, 17, 18 और 19 राउंड के वोटों की फिर से गिनती करने और भारत के चुनाव आयोग से जांच की मांग करते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि 99 प्रतिशत चार्ज की गई ईवीएम मशीनों ने उनके प्रतिद्वंद्वी नवाब मलिक की बेटी सना मलिक को दोगुने/तिगुने वोट दिए।