Bollywood Top 5: सुशांत सिंह और श्रद्धा की फिल्म छिछोरे रिलीज वहीं राजकुमार राव के पिता ने दुनिया को कहा अलविदा, पढ़ें सिनेमा जगत की 5 बड़ी खबरें

By मेघना वर्मा | Updated: September 6, 2019 19:26 IST2019-09-06T19:26:45+5:302019-09-06T19:26:45+5:30

बड़े पर्दे पर आज Sushant Singh Rajpoot और Shradha Kapoor की फिल्म Chhichore रिलीज हो गई है। एक्टर Rajkummar Rao के पिता सत्यप्रकाश यादव का 60 साल की उम्र में निधन हो गया है।

Bollywood Top 5: Chhichore Movie, Rajkummar Rao, Saaho Box Office, Shahrukh Khan | Bollywood Top 5: सुशांत सिंह और श्रद्धा की फिल्म छिछोरे रिलीज वहीं राजकुमार राव के पिता ने दुनिया को कहा अलविदा, पढ़ें सिनेमा जगत की 5 बड़ी खबरें

Bollywood Top 5: सुशांत सिंह और श्रद्धा की फिल्म छिछोरे रिलीज वहीं राजकुमार राव के पिता ने दुनिया को कहा अलविदा, पढ़ें सिनेमा जगत की 5 बड़ी खबरें

HighlightsBollywood Top 5 में देखिए बॉलीवुड की आज की बड़ी खबरें।राजकुमार राव के पिता का 60 साल की उम्र में निधन हो गया।

फिल्मी जगत की बड़ी हलचल और बड़ी खबरों के साथ चटपटी गपशप और मसालेदार खबरें यहां मिलेंगी एक साथ। पेश हैं बॉलीवुड में आज की 5 बड़ी खबरें। 

राजकुमार राव के पिता का निधन

एक्टर राजकुमार राव के पिता सत्यप्रकाश यादव का 60 साल की उम्र में निधन हो गया है। सत्यप्रकाश बीते कई दिनों से बिमार चल रहे थे। एक्टर के पिता 17 दिनों से गुरुग्राम के अस्पताल, मेदानता में एडमिट थे। गुरुवार को उन्होंने अंतिम सांस ली है। एक्टर के पिता का अंतिम संस्कार गुरुग्राम में ही किया जाएगा। 

सुशांत और श्रद्धा की 'छिछोरे' बड़े पर्दे पर रिलीज

बड़े पर्दे पर आज सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर की फिल्म छिछोरे रिलीज हो गई है। दोस्ती और कॉलेज लाइफ पर बनी इस फिल्म के रिव्यू अभी तक काफी अच्छे आए हैं। अब देखना होगा फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई करती है।

लता मंगेशकर को मिलेगा डॉटर ऑफ इंडिया का खिताब

भारत की स्वर कोकिला कही जाने वाली लता मंगेश्कर इस 28 सितंबर को 90 साल की हो जाएगीं। अपनी आवाज का जादू चलाने वाली लता मंगेशकर को भारत सरकार देश की बेटी का सम्मान देने की तैयारी में हैं। खबर है कि इस बार उनके जन्मदिन पर उन्हें ये अवॉर्ड दिया जा सकता है।

शाहरुख खान की बढ़ी मुसीबतें

शाहरुखा खान की मुसीबत एक बार फिर से बढ़ती नजर आ रही है। कोलकाता हाईकोर्ट ने फिल्म स्टार शाहरुख खान को निर्देश दिये हैं कि वो एक हलफनामा दायर करें और बताएं कि दिल्ली स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ प्लानिंग एंड मैनेजमेंट (आईआईपीएम) के साथ उनके किस प्रकार के संबंध हैं। दरअस  छात्रों का आरोप है कि संस्थान ने एडमिशन फीस के नाम पर 20 लाख रुपये लिए और बाद में इसे बंद कर दिया अब चू्ंकी किंग खान आईआईपीएम के ब्रैंड एम्बेसडर रह चुके हैं तो इस बार गाज उन पर भी गिरी है। 

'साहो' की ताबड़तोड़ कमाई

बाहुबली प्रभास की फिल्म ने सातंवे दिन भी कमाल का कलेक्शन किया है। वीकडेज होते हुए भी गुरुवार को फिल्म साहो ने लगभग सात करोड़ की कमाई कर ली है। नील नितिन मुकेश, मंदिरा बेरी, चंकी पांडे और जैकी श्रॉफ की इस कहानी के हिंदी वर्जन ने 116 करोड़ की कमाई कर ली है।

Web Title: Bollywood Top 5: Chhichore Movie, Rajkummar Rao, Saaho Box Office, Shahrukh Khan

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे