Bollywood Taja Khabar:गौरी खान ने बढ़ाए मदद के हाथ, तो 'सीता' ने पीएम के लॉकडाउन के फैसले को बताया सही, पढ़ें बॉलीवुड की 5 खबरें
ठळक मुद्देशाहरुख खान के बाद अब गरीबों की मदद के लिए पत्नी गौरी खान आगे आईं हैंकरीम मोरानी की कोरोना की दूसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है
Bollywood Taja Khabar: बॉलीवुड में हर रोज चटपटी खबरें सामने आती हैं। किसी फिल्म की शूटिंग हो या फिर किसी स्टार्स का अफेयर तरह-तरह की खबरें फैंस को मनोरंजित करती हैं। फैंस भी अपने पसंदीदी सितारों से जुड़ी खबरें जानने को आतुर रहते हैं। कई फैंस की चाहत होती है कि उनको एक बार में ही सारी खबरें मिल जाएं। ऐसे में हम आपको बॉलीवुड की ताजा टॉप 5 खबरों से रूबरू करवाते हैं।
हार्ट पेशेंट हैं करीम मोरानी, दूसरी बार निकले कोरोना पॉजिटिव-परिवार हुआ परेशान
चेन्नई एक्सप्रेस' समेत कई सुपरहिट फिल्में प्रोड्यूस कर चुके करीम मोरानी की तबीयत में अब तक कोई सुधार नहीं है. उनका दूसरा कोरोना वायरस टेस्ट भी पॉजीटिव आया है. इसलिए अभी उन्हें अस्पताल में ही रहना होगा.विगत 8 अप्रैल को मोरानी का पहला टेस्ट पॉजीटिव आया था और अब दूसरा टेस्ट भी पॉजीटिव आया है. उनका मुंबई के नानावती अस्पताल में इलाज चल रहा है. अभी उनकी हालत पर पूरी स्थिति का किसी को ठीक से नहीं पता है, मगर एक रिपोर्ट की मानें तो मोरानी की तबीयत ठीक नहीं हैं.
बांद्रा स्टेशन पर उमड़ी प्रवासी मजदूरों की भीड़ तो सरकार पर एक्टर ने साधा निशाना, कहा-यह कोरोना से बड़ा संकट...
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के बांद्रा में मंगलवार को लॉकडाउन के बीच हजारों लोग सड़कों पर नजर आए। इन लोगों ने लॉकडाउन की धज्जियां उड़ा दीं।इस पर कमल हासन (Kamal Haasan) ने ट्वीट करते हुए लिखा, बालकनी के सभी लोग जमीन पर कड़ी नजर से देख रहे हैं। पहले दिल्ली और अब मुंबई, प्रवासी संकट इस समय बम जैसे हैं, जिसे डिफ्यूज करना बहुत जरूरी है क्योंकि यह कोरोना से बड़ा संकट बन सकते हैं। बालकनी सरकार को अपनी निगाहें जमीन पर रखनी चाहिए, जिससे उन्हें पता चलेगा कि जमीन पर क्या हो रहा है।
पीएम मोदी ने 3 मई तक बढ़ाया लॉकडाउन तो 'सीता' ने बताया सही, कहा- 'न पार करें लक्ष्मण रेखा'
14 मार्च को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित किया है। मोदी ने कहा कि देश में अब 3 मई तक लॉकडाउन जारी रहेगा। ऐसे में रामायण सीरियल में सीता का रोल प्ले करने वाली दीपिका चिखलिया ने इस पर अपनी बात रखी है।दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करके दिल की बात कही है। दीपिका ने वीडियो में लॉकडाउन के बारे में बात की है। उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी ने 20 अप्रैल तक सख्ती से लॉकडाउन का पालन करने की बात कही है। उन्होंने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि हम लोग अभी भी बेवजह बाहर निकलते हैं
मुंबई में जमा हुए हजारों मजदूर को देख आया मल्लिका शेरावत का फूटा गुस्सा, पूछा- क्या इन गरीब लोगों की गलती है?
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के बांद्रा में मंगलवार को लॉकडाउन के बीच हजारों लोग सड़कों पर नजर आए। इन लोगों ने लॉकडाउन की धज्जियां उड़ा दीं।इस पर वुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत ने ट्वीट कर सवाल पूछा है।मल्लिका ने लोगों की भीड़ का वीडियो शेयर करते हुए पूछा कि क्या सच में इन गरीब लोगों की गलती है? मल्लिका ने ट्वीट किया, 'मुंबई के बांद्रा इलाके में इस समय ये हो रहा है। क्या सच में इसमें इन गरीब लोगों की गलती है ?' मल्लिका के इस ट्वीट पर लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
शाहरुख के बाद अब पत्नी गौरी आईं मदद के लिए आईं आगे, 95 हजार खाने पैकेट बंटवाए, कहा- 'अभी और भी ऐसे काम होने हैं'
गौरी खान ने मुंबई में मौजूद मजदूरों और गरीबों के लिए 95000 भोजन के पैकेट बंटवाए हैं। उन्होंने खाना अपने रोटी बैंक फाउंडेशन और मीर फाउंडेशन के सहयोगी से बांटे हैं। इस बात की जानकारी गौरी खान ने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी है। गौरी खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर भोजन बांटते हुए लोगों की तस्वीरें साझा की।
इस फोटोज में आम लोग और कुछ पुलिसवाले जरूरतमंदो को खाना बांटते नजर आ रहे हैं।इस तस्वीर से साथ गौरी खान ने कैप्शन में लिखा, 'रोटी बैंक फाउंडेशन ने मीर फाउंडेशन के सहयोग से मुंबई के गरीब समुदायों के लोगों को 95,000 मील उपलब्ध कराए हैं। यह तो एक शुरुआत भर है, अभी और भी कई ऐसे काम किए जाने हैं।