Bollywood Taja Khabar: सुशांत की बहन ने पीएम से लगाई न्याय की गुहार, कुणाल खेमू की फिल्म लूटकेस आज हॉटस्टार पर हुई रिलीज -पढ़ें बड़ी खबरें
ठळक मुद्देकुणाल खेमू की फिल्म लूटकेस आज हॉटस्टार पर रिलीज हो गई हैब्रेकअप की खबरों के बीच राजीव सेन ने पत्नी के साथ की फोटो शेयर की हैं
Bollywood Taja Khabar: बॉलीवुड में हर रोज चटपटी खबरें सामने आती हैं। किसी फिल्म की शूटिंग हो या फिर किसी स्टार्स का अफेयर तरह-तरह की खबरें फैंस को मनोरंजित करती हैं। फैंस भी अपने पसंदीदी सितारों से जुड़ी खबरें जानने को आतुर रहते हैं। कई फैंस की चाहत होती है कि उनको एक बार में ही सारी खबरें मिल जाएं। ऐसे में हम आपको बॉलीवुड की ताजा टॉप 5 खबरों से रूबरू करवाते हैं
PM मोदी से सुशांत की बहन ने न्याय की लगाई गुहार, कहा- सबूतों के साथ छेड़छाड़ न हो, कृपया आप केस की जांच कराएं
श्वेता ने अपने नोट में लिखा था, "डियर सर, कहीं न कहीं मेरा दिल कहता है कि आप सच का साथ देते हैं. हम एक साधारण परिवार से हैं। जब मेरा भाई बॉलीवुड में था तब उसके साथ कोई गॉड फादर नहीं था और ना ही आज हमारे साथ है। मेरा आपसे अनुरोध है कि आप जल्द से जल्द इस केस में हस्तक्षेप करें और इसकी सफाई से जांच कराएं ताकि किसी भी तरह के सबूत के साथ छेड़छाड़ न की जा सके, उम्मीद है न्याय की जीत होगी।
पैसों की तंगी पर नेशनल अवॉर्ड विनर सुरेखा सीकरी ने तोड़ी चुप्पी, कहा-दान नहीं काम चाहिए...
हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए सुरेखा ने कहा है कि उनको कुछ ऑफर्स मिले हैं जो एड फिल्म्स हैं। उन्होंने कहा, 'मैं लोगों के बीच यह गलत इंप्रेशन नहीं पैदा करना चाहती कि मैं लोगों से पैसों के लिए मदद मांग रही हूं। मैं दान नहीं चाहती। हां कई लोगों ने मुझसे संपर्क किया और मैं उनकी आभारी हूं। लेकिन मैंने किसी से कोई मदद नहीं ली है। मुझे काम दीजिए, मैं इज्जत से कमाना चाहती हूं।
Lootcase Review: शानदार एक्टिंग और जबरदस्त कॉमेडी का तड़का लगाती है 'लूटकेस', पढ़ें रिव्यू
थिएटर में पिछले काफी समय से फिल्में रिलीज नहीं हो रही हैं। ऐसे में फिल्में अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जा रही हैं। इसी बीच टीवीएफ की फेमस वेब सीरीज़ ट्रिपलिंग के जरिए सबको हंसाने वाले राजेश कृष्णनन अब दर्शकों के कॉमेडी फ़िल्म लूटकेस लेकर हाज़िर हैं। कुणाल खेमू, रशिका दुग्गल, विजय राज, गजराज राव और रणवीर शौरी जैसे बेहतरीन एक्टर्स से सज़ी फ़िल्म, उस स्तर तक नहीं पहुंच पाती है, जितना राजेश कृष्णनन से उम्मीद की जा सकती है।
ब्रेकअप की खबरों के बीच राजीव सेन ने शेयर की पत्नी के साथ की फोटो,फैंस ने किया सवाल- 'पैचअप हो गया क्या?'
राजीव के द्वारा शेयर की गई इन फोटो में दोनों बहुत खुश नजर आ रहे हैं। हालांकि राजीव ने फोटो शेयर करते हुए कोई भी कैप्शन नहीं दिया है। लेकिन फैंस के बीच उम्नीद बंध गई है और लग रहा है कि सब कुछ ठीक हो जाएगा। लोग कमेंट्स के जरिए राजीव से पूछ रहे हैं कि क्या अब दोनों के बीच सब ठीक है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है- 'भगवान का शुक्र है कि सबकुछ ठीक है.' वहीं एक ने लिखा- 'पैचअप हो गया क्या?'
सुशांत सुसाइड मामले में एक्शन में आए उद्धव ठाकरे, कहा-दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा
महाराष्ट्र से सीएम उद्धव ठाकरे मे कहा है कि अगर किसी के पास भी सुशांत सिंह राजपूत मामले में कोई सबूत या जानकारी है तो वह हमको बताए।हम इस मामले में चुप नहीं बैठेंगे। जो भी इस मामले में दोषी होगा उसे नहीं बख्शा जाएगा।