Bollywood Taja Khabar: सैमुअल मिरांडा को NCB ने किया गिरफ्तार, सुशांत की अनदेखी फोटो वायरल-पढ़ें बड़ी खबरें
ठळक मुद्देकन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में भी ऐक्टर्स का ड्रग कनेक्शन आया सामने, अभिनेत्री रागिनी द्विवेदी के घर पड़ा छापासुशांत की बहनें लगातार भाई के साथ की फोटो वीडियो आदि शेयर कर रही हैं
Bollywood Taja Khabar: बॉलीवुड में हर रोज चटपटी खबरें सामने आती हैं। किसी फिल्म की शूटिंग हो या फिर किसी स्टार्स का अफेयर तरह-तरह की खबरें फैंस को मनोरंजित करती हैं। फैंस भी अपने पसंदीदी सितारों से जुड़ी खबरें जानने को आतुर रहते हैं। कई फैंस की चाहत होती है कि उनको एक बार में ही सारी खबरें मिल जाएं। ऐसे में हम आपको बॉलीवुड की ताजा टॉप खबरों से रूबरू करवाते हैं-
विवादों के बीच सोनम कपूर ने किया पोस्ट, लिखा- सुअर के साथ कभी भी कुश्ती नहीं करना....
ऐसे में तमाम विवादों के बीच ऐक्ट्रेस सोनम कपूर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट किया है। उन्होंने अपzw2नी पोस्ट में मशहूर आइरिश राइटर जार्ज बर्नार्ड की लाइन लिखी हैं। उन्होंने लिखा, 'मैंने बहुत पहले सीखा, कभी भी सुअर के साथ कुश्ती नहीं करना। आप गंदे हो जाते हैं, और इसके अलावा, सुअर इसी को पसंद करता है।' सोनम कपूर की पोस्ट पर फराह अली खान ने लिखा, 'सही कहा'।
सुशांत सिंह मौत मामलाः रिया चक्रवर्ती के घर पहुंची नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में शुक्रवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के अधिकारी मुंबई स्थित अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के आवास पर पहुंचे हैं। एक अधिकारी का कहना है कि यह सिर्फ एक प्रक्रियात्मक मामला है, जिसे फॉलो किया जा रहा है। ये रिया और सैमुअल मिरांडा के घर पर किया जा रहा है।
...जब सुशांत के ऊपर बहनों ने उड़ाए थे नोट, सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक्टर की अनदेखी PHOTO
हाल ही में सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में सुशांत के ऊपर बहनें नोट उड़ा रही हैं। इस फोटो में सुशांत लेटे हुए हैं और उनके ऊपर श्वेता और एक दूसरी बहन खुशी से नोट उड़ा रही हैं। फोटो में बहनें और सुशांत काफी खुश नजर आ रहे हैं। फोटो में फैंस को एक्टर का अंदाज काफी पसंद आ रहा है।
कन्नड़ फिल्म जगत पर भी ड्रग्स का साया, एक्ट्रेस रागिनी द्विवेदी के घर CBI का छापा
कन्नड़ फिल्म उद्योग के कलाकारों और गायकों द्वारा मादक पदार्थ के कथित सेवन और कारोबार की जांच कर रही बेंगलुरु की केंद्रीय अपराध शाखा ने अभिनेत्री रागिनी द्विवेदी के आवास पर शुक्रवार सुबह छापेमारी की। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘सीसीबी ने अदालत से इस संबंध में तलाश वारंट हासिल किया।’’ पुलिस सूत्रों के अनुसार सीसीबी का एक दल सुबह छह बजे द्विवेदी के आवास पर पहुंचा।
SSR Drug Link: सैमुअल मिरांडा को NCB ने हिरासत में लिया, होगी पूछताछ-रिया के घर भी हुई छापेमारी
सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई की जांच का आज 15वां दिन है। सीबीआई के साथ ईडी और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की जांच भी तेज रफ्तार से चल रही है। आज सुबह NCB ने रिया चक्रवर्ती के घर पर छापा मारा है। खास बात ये है कि रिया के अलावा सैमुअल मिरांडा के घर पर भी एनसीबी ने छापा मारा है। इसके साथ ही मिरांडा की गिरफ्तारी भी हो गई है।