Bollywood Taja Khabar: मुमताज के मौत की उड़ी अफवाह, तो बबिता फोगाट ने की पाताललोक की तारीफ -पढ़ें बॉलीवुड की 5 बड़ी खबरें
ठळक मुद्देहाल ही में एक्ट्रेस मुमताज के निधन की अफवाह उड़ी हैबबिता फोगाट ने ट्वीट करके पाताललोक बेवसीरीज की तारीफ की है
Bollywood Taja Khabar: बॉलीवुड में हर रोज चटपटी खबरें सामने आती हैं। किसी फिल्म की शूटिंग हो या फिर किसी स्टार्स का अफेयर तरह-तरह की खबरें फैंस को मनोरंजित करती हैं। फैंस भी अपने पसंदीदी सितारों से जुड़ी खबरें जानने को आतुर रहते हैं। कई फैंस की चाहत होती है कि उनको एक बार में ही सारी खबरें मिल जाएं। ऐसे में हम आपको बॉलीवुड की ताजा टॉप 5 खबरों से रूबरू करवाते हैं
बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री मुमताज के निधन की उड़ी अफवाह, पंजाब के मंत्री ने दे डाली श्रद्धांजलि
वेटरन एक्ट्रेस मुमताज के निधन की खबर एक बार सुर्खियों में है। एक्ट्रेस बिल्कुल ठीक हैं लेकिन पंजाब के एक मिनिस्टर ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर दी है। यह पहली बार नहीं है जब मुमताज को लेकर ऐसी अफवाह उड़ी हो। बीते साल भी ऐसी ही खबर ने सबको चौंका दिया था। यह अफवाह मई में ही फैली थी और इस साल एक बार फिर इसी महीने में सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हो रही है।
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा को आखिर क्यों मांगनी पड़ी माफी? जानिए पूरा मामला
कपिल शर्मा ने ट्वीट करते हुए लिखा है, प्रिय कायस्थ समाज, 28 मार्च 2020 को प्रसारित हुए 'द कपिल शर्मा शो' के एपिसोड में श्री चित्रगुप्त जी के उल्लेख पर अगर आपकी भावनाओं को ठेस पहुंची हो तो मैं अपने और अपनी टीम की तरफ से आप सब से माफी मांगता हूं।
फिल्मफेयर अवॉर्ड नीलाम करेंगे अनुराग कश्यप, मिले पैसे से करेंगे ये नेक काम
अनुराग ने सोशल मीडिया पर ऐलान किया कि वह फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के लिए मिले फिल्मफेयर अवॉर्ड की नीलामी करेंगे. अनुराग ने ट्विटर पर लिखा, ''सबसे अधिक बोली लगाने वाले को फिल्मफेयर क्रिटिक्स अवॉर्ड ट्रॉफी मिलेगी, जो उन्हें 2013 में फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के लिए दी गई थी.'' वरुण ग्रोवर भी अपनी एक ट्रॉफी नीलाम करेंगे.
रामजन्मभूमि में मिलीं प्राचीन मूर्तियां, इस अभिनेता ने लगाया 'जय श्री राम' का नारा
मनोज जोशी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए देवी देवताओं की मूर्तियां मिलने पर खुशी जाहिर की है। मनोज ने अपने ट्वीट में लिखा, 'अयोध्या में आज दूध का दूध और पानी का पानी हो गया। जय श्री राम!' मनोज का ये ट्वीट काफी पसंद किया जा रहा है।
पाताललोक में जयदीप की एक्टिंग से खुश हुईं बबीता फोगाट, कही ये बात
बबीता ने ट्विटर पर लिखा, धुम्मा ठा दिया हरियाणा के छोरे जयदीप अहलावत ने. पाताललोक में इतनी धांसू एक्टिंग करके तोड़ पाड़ दिया. छोरा छा गया. बहन अनुष्का शर्मा ने बढ़िया रोल दिया छोरे ते. इस पर जयदीप का भी कमेंट आया और उन्होंने बबीता के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए उन्हें शुक्रिया अदा किया