Bollywood Taja Khabar: गुलाबो सिताबो का ट्रेलर हुआ रिलीज, तो राणा की एक आंख है किसी की अमानत -पढ़ें बॉलीवुड की 5 बड़ी खबरें
ठळक मुद्देआलिया भट्ट प्रभास के साथ साउथ फिल्म में आएंगी नजरओटीटी पर रिलीज होने वाली गुलाबो सिताबो का ट्रेलर रिलीज हो गया है
Bollywood Taja Khabar: बॉलीवुड में हर रोज चटपटी खबरें सामने आती हैं। किसी फिल्म की शूटिंग हो या फिर किसी स्टार्स का अफेयर तरह-तरह की खबरें फैंस को मनोरंजित करती हैं। फैंस भी अपने पसंदीदी सितारों से जुड़ी खबरें जानने को आतुर रहते हैं। कई फैंस की चाहत होती है कि उनको एक बार में ही सारी खबरें मिल जाएं। ऐसे में हम आपको बॉलीवुड की ताजा टॉप 5 खबरों से रूबरू करवाते हैं
राणा दग्गुबाती की दाहिनी आंख है किसी और की देन, इस खुलासे को जान फैंस रह जाएंगे दंग
राणा इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं।राणा दग्गुबाती के फेम के आगे फैंस उनकी कमियां भी भूल जाते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि राणा दग्गुबाती एक आंख से देख नहीं सकते हैं। खुद राणा दग्गुबाती ने एक तेलगू शो के दौरान इस बात का खुलासा करते हुए बताया था कि उनकी एक आंख की रोशनी जा चुकी है।
Gulabo Sitabo Trailer: फुल मसाला है गुलाबो सिताबो का ट्रेलर, अमिताभ-आयुष्मान के बीच दिखी हवेली को लेकर जंग
आयुष्मान खुराना और अमिताभ बच्चन की अगली फिल्म 'गुलाबो सिताबो' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। यह फिल्म 12 जून को रिलीज़ हो रही है। इस फिल्म के लिए आपको सिनेमाघर में जाकर टिकट कटाने की जरूरत नहीं, क्योंकि इसे थिअटर में पर नहीं बल्कि OTT प्लैटफॉर्म पर ही रिलीज़ किया जा रहा है। बता दें कि गुलाबो सिताबो एक ड्रामा और कॉमिडी फिल्म परिवारिक फिल्म है।
Review: कॉमेडी का हाई डोज लेकर आए हैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी, फिर भी कुछ चूकती नजर आई फिल्म घूमकेतु
घूमकेतू सिनेमा के दर्शकों के लिए इस साल की कोरोना काल से भी बड़ी आफत है। जनवरी से घोस्ट स्टोरीज से शुरू हुआ ये मर्ज लाइलाज होता जा रहा है। घूमकेतू फिल्म को बनाने वाली सोनी पिक्चर्स का अपना खुद का ओटीटी है सोनी लिव और फिल्म दिखाई जा रही है जी5 (ZEE5) पर। संतो बुआ से पूछो तो वह उसको और थोड़ा डकार लेकर समझा सकती हैं। इन्हीं का भतीजा घूमकेतू उनमें अपनी मां की छवि पाता है। रात को बुआ को डरावनी कहानियां सुनाता है। दिन में गुदगुदी नाम के एक अखबार में नौकरी के लिए चक्कर लगाता है।
निधन की अफवाह पर मुमताज का फूटा गुस्सा, कहा-ये कोई मजाक है क्या?...जब मैं मरूंगी...
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार एक्ट्रेस ने कहा है कि मैं जुंदा हूं और पूरी तरह से ठीक भी हूं। इस बात की मुझे खुशी है कि इस बात की जांच करने के लिए मुझे कॉल किया गया। मुझे नहीं पता ऐसी खबर जानबूझ के कौन फैलाता है। ये कोई मजाक है क्या? बीते साल भी ऐसी ही अफवाह उड़ी थी और इससे मेरा परिवार परेशान हो गया था, और मैं खुद भी बहुत परेशान हो गई थी। लॉकडाउन के दौरान मैं अपनी बेटी, दामाद, पति और नाती-नवासियों के साथ लंदन में रह रही हूं और पूरी तरह ठीक हूं। मेरे और रिश्तेदारों ने भी ये खबर सुनी और वो लोग भी परेशान हो गए। लोग मुझे क्यों मारना चाहते हैं? जब वक्त आएगा तो मैं खुद चली जाऊंगी।
मुंबई के बाद साउथ में शोहरत और दौलत बटोरेंगी आलिया भट्ट, थाम लें दिल इस सुपर स्टार के साथ आएंगी नजर
अब साउथ में सिक्का जमाने की बारी आलिया भट्ट की है। खास फिल्म के लिए निर्माताओं ने पहले हिंदी सिनेमा की नंबर वन अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और फिर उसके बाद कटरीना कैफ को चुना। लेकिन, मामला जमा नहीं। या कहें कि पैसा उतना इकट्ठा नहीं हो पाया जितनी की मंशा रही होगी। घड़ी की सुई आगे बढ़ते बढ़ते आलिया भट्ट पर आकर रुकी है।