नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी पर बॉलीवुड दो गुटों में बंटा नजर आ रहा है। इसके पक्ष में बोलेने वाले सेलेब्स के पीछे विरोध करने वाले सेलेब पीछे पड़ जाते हैं। इस पर अब बॉलीवुड प्रोड्यूसर कमाल आर खान ने अपनी टिप्पणी पेश की है।
कमाल सोशल मीडिया पर हर एक सामाजिक और राजनीतिक मुद्दे पर अपनी राय खुलकर रखते रहते हैं। कई बार कमाल ट्रेलर के हाथ भी चढ़ जाते हैं। इस बार कमाल ने शालीनबाग पर ट्वीट करते हुए अपनी राय रखी है।
कमाल ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि कुछ राजनीतिक दल #SheheBagh के शांतिपूर्ण विरोध को हिंसक विरोध में बदलने की कोशिश कर रहे हैं और दुर्भाग्य से मुस्लिम इसे समझने की कोशिश नहीं कर रहे हैं। इससे पहले कि बहुत देर हो जाए, उन्हें विरोध खत्म कर देना चाहिए। हमें समझना चाहिए कि पुलिस और अदालत राजनेताओं के हाथों में है।
साथ ही विवेक के इस ट्वीट का जवाब हंसल मेहता ने भी दिया है। उन्होंने लिखा है कि दुर्भाग्य की बात है कि ट्वीटर आप जैसे कायरों के लिए नफरत फैलाने का एक अड्डा बन गया है। मुझे इस बात की पूरी उम्मीद है कि आप इस्लाम में परिवर्तित हो जाएंगे और इसके बाद आपको इस धर्म के बारे में पूरी बात समझ में आएगी, बल्कि मैं तो यह चाहूंगा कि आप पहले हिंदू धर्म को समझें, ताकि आप इसे और कलंकित न करें।