मैं बदला लेने के लिए वापस आ गया हूं, जमानत मिलने के बाद केआरके ने किया ट्वीट, डिलीट कर बाद में दी ये सफाई

By अनिल शर्मा | Published: September 12, 2022 09:40 AM2022-09-12T09:40:44+5:302022-09-12T09:48:33+5:30

केआरके को उनके 2020 के ट्वीट के लिए मुंबई पुलिस ने मुंबई एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया था। इसके कुछ दिन बाद पुलिस ने उन्हें एक महिला से कथित तौर पर यौन संबंध बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया कर लिया था।

I am back to take revenge, after coming out of jail, KRK tweeted, deleted it and gave this clarification later | मैं बदला लेने के लिए वापस आ गया हूं, जमानत मिलने के बाद केआरके ने किया ट्वीट, डिलीट कर बाद में दी ये सफाई

मैं बदला लेने के लिए वापस आ गया हूं, जमानत मिलने के बाद केआरके ने किया ट्वीट, डिलीट कर बाद में दी ये सफाई

Highlightsकेआरके को तीन साल पुराने मामले में गिरफ्तार किया गया थाजमानत पर बाहर आने के बाद केआरके ने बदला लेने की बात कहीट्वीट को डिलीट कर केआरके ने कहा कि मेरे साथ जो भी बुरा हुआ उसे भूल गया

मुंबईः बॉलीवुड अभिनेता व फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान (केआरके) अपने बयानों के लिए अक्सर विवादों में रहते हैं। ट्विटर पर अपने ट्वीट्स की वजह से वे ट्रोल्स के निशानें पर तो रहते ही हैं, कभी-कभी कानूनी कार्रवाई के घेरे में भी आ जाते हैं। साल 2020 के अपने एक ट्वीट और एक महिला से कथित तौर पर यौन संबंध बनाने के आरोप में वे गिरफ्तार हुए थे जो कुछ ही दिनों पहले जमानत पर बाहर आए।

बाहर आते ही कमाल राशिद खान ने ट्विटर पर बदला लेने जैसी बात कही। केआरके ने कहा कि वह अपना बदला लेने के लिए वापस आ गए हैं। जैसे ही ये ट्वीट वायरल हुआ, उन्होंने इस डिलीट कर दिया। केआरके ने ट्वीट में लिखा था- मैं अपने प्रतिशोध के लिए वापस आ गया हूं....। इस ट्वीट के डिलीट करने के बाद दूसरा ट्वीट किया जिसमें कहा मुझे किसी से बदला लेने की जरूरत नहीं है।

 केआरके ने लिखा-   "मैं वापस आ गया हूं और अपने घर पर सुरक्षित हूं। मुझे किसी से बदला लेने की जरूरत नहीं है। मेरे साथ जो भी बुरा हुआ, उसे भूल गया हूं। मेरा मानना है कि यह मेरे भाग्य में लिखा गया था।''

हाल ही में केआरके को उनके 2020 के ट्वीट के लिए मुंबई पुलिस ने मुंबई एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया था। इसके कुछ दिन बाद पुलिस ने उन्हें एक महिला से कथित तौर पर यौन संबंध बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया कर लिया था। हालांकि केआरके जमानत पर बाहर आ गए। दोनों मामला तीन साल पुराना है। 

Web Title: I am back to take revenge, after coming out of jail, KRK tweeted, deleted it and gave this clarification later

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे