Half yearly report card of Bollywood: साल 2023 के पहले 6 महीने बीत चुके हैं। इस दौरान बॉलीवुड की कई फिल्में रीलिज हुईं। इन फिल्मों में कुछ बड़े स्टार्स की बड़ी बजट वाली फिल्में थीं तो कुछ छोटे बजट की फिल्में भी थीं जिनमें ज्यादा जाने पहचाने चेहरे नहीं थे। साल 2023 की पहली छमाही में किन फिल्मों ने गाड़ा सफलता का झंडा और किन फिल्मों ने किया निराश, इस आर्टिकल में हम आपको पूरा ब्यौरा देने जा रहे हैं।
साल 2023 की सबसे बड़ी हिट की बात करें तो शाहरुख खान की 'पठान' ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़े। चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने वाले शाहरुख को दर्शकों ने खूब पसंद किया और इस फिल्म ने दुनिया भर में 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई की। भारत में पठान ने 512 करोड़ से ज्यादा की कमाई की और बाहुबली का रिकॉर्ड तोड़ा। शाहरुख खान स्टारर ‘पठान’ 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित एक्शन-स्पाई थ्रिलर में जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोड़ ने भी अहम भूमिका निभाई थी।
इस साल रीलिज हुई 'द केरल स्टोरी' ने कमाई के मामले में सबको चौंकाया। सिर्फ 30 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दुनिया भर में 250 करोड़ से ज्यादा की कमाई की। सुदीप्तो सेन की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा डाला। फिल्म में अदा शर्मा ने लीड भूमिका निभाई थी। 'पठान' के बाद 'द केरल स्टोरी' साल 2023 की दूसरी सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई। इस फिल्म की कहानी केरल की तीन लड़कियों की है, जिन्हें ISIS में भर्ती करने के इरादे से पहले उनका ब्रेनवॉश कर उन्हें इस्लाम अपनाने के लिए मजबूर किया जाता है।
साल 2023 के पहले 6 महीने में हिट रही ये फिल्में (कमाई के आंकड़े भारत के हैं)
पठान-- 512 करोड़
तू झूठी मैं मक्कार-- 128 करोड़
'द केरल स्टोरी'-- 211 करोड़
जरा हटके जरा बचके-- 83 करोड़
मिसेज चटर्जी बनाम नॉर्वे-- 23 करोड़
इन फिल्मों ने किया निराश
शहजादा-- 30 करोड़
किसी का भाई किसी की जान-- 101 करोड़
सेल्फी-- 17 करोड़
आदिपुरुष-- 270 करोड़
कुट्टी-- 4 करोड़