लाइव न्यूज़ :

आखिर क्या होता है कास्टिंग काउच, जानिए कौन-कौन से सितारे कर चुके हैं इसका सामना

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: May 03, 2018 11:48 PM

बीते कई दिनों से कास्टिंग काउच नाम का शब्द सिनेजगत की ओर से जमकर सुनने को मिल रहा है।

Open in App

मुंबई, 3 मई:  बीते कई दिनों से कास्टिंग काउच नाम का  शब्द सिनेजगत की ओर से जमकर सुनने को मिल रहा है। साउथ की अभिनेत्री श्री रेड्डी ने इस मुद्दे को हाल ही में उठाया था जिसके बाद से कई सितारों ने इस पर  अपनी राय रखी। कुछ ने कहा कि उन्होंने इसका सामना किया तो कुछ ने इस पर विवादित राय भी पेश की। ऐसे में ये जानना बेहद जरुरी है कि आखिर होता क्या है कास्टिंग काउच।

क्या  होता है कास्टिंग काउच

कास्टिंग काउच उस अनैतिक और गैर-कानूनी व्यवहार को कहते है, जिसमें किसी को काम दिलाने के बदले सामने वाले से शारीरिक संबंध बनाने की मांग की जाती है। सिनेजगत में पुराने लोग नए आए जूनियर्स से ऐसी मांग करते हैं। हालांकि फिल्मी जगत में इससे जुड़े किस्सों के चलते लोग कास्टिंग काउच जैसी धारणा से रूबरू हुए, मगर ये किसी भी फील्ड में हो सकता है। शाब्दिक अर्थ पर जाएं तो इसे समझना ज्यादा आसान होगा। काउच का मतलब होता है सोफा। ये निर्देशक और निर्माताओं के कार्यालय में रखे सोफे की ओर इशारा करता है जहां महत्वाकांक्षी अभिनेताओं-अभिनेत्रियों के इंटरव्यू होते हैं। कास्टिंग का मतलब है किसी को फ़िल्म का हिस्सा बनाना अथवा उसे कास्ट करना।

इन सितारों पर लगा कास्टिंग काउच का आरोप

शक्ति कपूर

शक्ति कपूर ‘क्राइम मास्टर गोगो’ के नाम से बॉलीवुड में मशहूर शक्ति कपूर कास्टिंग काउच विवाद में फंस चुके हैं। कहा जाता है कि “India’s Most Wanted” नाम के टीवी शो ने बताया कि, शक्ति कपूर लड़कियों को अपने ओहदे का झांसा देकर उन्हें सेक्स करने के लिए मजबूर करते थे। उस समय ये मामला खासा सुर्खियों में रहा था।

पायल रोहातगी

 बिग बॉस फेम पायल रोहातगी ने डायरेक्टर दिबाकर बैनर्जी पर भी इसी तरह का आरोप लगाया था। अभिनेत्री का आरोप लगाया था कि, “शंघाई” फिल्म की कास्टिंग के दौरान दिबाकर ने उन्हें अपना टॉप उतारने के लिए कहा था। इतना ही नहीं अभिनेत्री ने कहा था कि  उनके साथ गलत हरकत करने की भी कोशिश की थी। अभिनेत्री ने भी आरोप लगाता था कि जब उन्होंने ये सब करने से मना कर दिया तो उनको बाहर का रास्ता फिल्म से दिखाया गया था। 

सुभाष घई

 इज़राइली मॉडल, रीना गोलन ने अपनी आत्मकथा में बॉलीवुड के ‘शो मैन’ कहे जाने वाले सुभाष घई पर कास्टिंग काउच जैसे गंभीर आरोप लगाए थे। रीना के किताब के जरिए घई साहब पर ये आरोप लगाए थे। रीना ने अपनी किताब में लिखा है, ‘जब वो भारत आई थी फिल्मी दुनिया मेंं काम करने, उस वक्त सुभाष ने उन्हें कास्टिंग काउच के लिए फोर्स किया था।’

ममता कुलकर्णी

मशहूर अदाकारा ममता कुलकर्णी को भी कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था। कहा  जाता है कि  ममता ने निर्देशक राजकुमार संतोषी पर आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि, ‘संतोषी ने उन्हें अपनी फिल्म ‘चाइना गेट’ में कास्ट करने के लिए शारीरिक संबंध बनाने के लिए कहा था और जब उन्होंने मना कर दिया था तो उनको फिल्म से निकाल दिया गया था।

 स्वरा भास्कर

 ‘तनु वेड्स मनु’ और ‘रांझणा’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी इस पर अपननी बात रखी थी।  उन्होंने एक साक्षात्कार में कहा था कि  उन्हें भी कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा। स्वरा ने बताया, ‘कई बार मुझसे सीधे-सीधे पूछा जाता कि ‘आप और क्या कर सकती हैं?’ मेरा जवाब होता था ‘मैं शारीरिक संबंध’ नहीं बना सकती, बस फिर वो मीटिंग उसी वक्त खत्‍म हो जाती थी और मुझे रोल नहीं मिलता था।’

टॅग्स :कास्टिंग काउचबॉलीवुड अभिनेत्रीबॉलीवुड गॉसिप
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीSalaar Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर सालार की आंधी, 400 करोड़ के पार पहुंची प्रभास की फिल्म

बॉलीवुड चुस्कीGhum Hai Kisikey Pyaar Meiin: अस्पताल पहुंची सवि, ईशान करेगा सवि की देखभाल

बॉलीवुड चुस्कीकैटरीना -विजय सेतुपति की मैरी क्रिसमस से लेकर मनोज बाजपेयी की किलर सूप तक, इस सप्ताह आपके लिए ये है मनोरंजन की डोज

बॉलीवुड चुस्कीHrithik Roshan Birthday: ये हैं ऋतिक रोशन के करियर की सबसे शानदार फिल्में, अभिनय और डांस से किया था कमाल, देखिए लिस्ट

बॉलीवुड चुस्कीHrithik Roshan Birthday: मां पिंकी रोशन ने बेटे ऋतिक की अनदेखी तस्वीर के साथ किया बर्थडे विश, लिखा दिल छूने वाला पोस्ट

बॉलीवुड चुस्की अधिक खबरें

बॉलीवुड चुस्कीMusic maestro Rashid Khan: नहीं रहे संगीत सम्राट उस्ताद राशिद खान, प्रोस्टेट कैंसर ने ली जान

बॉलीवुड चुस्कीRam Mandir Inauguration: रणदीप हुड्डा और धनुष को मिला राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण

बॉलीवुड चुस्कीBilkis Bano case: बिलकिस बानो केस पर फिल्म बनाना चाहती हैं कंगना रनौत, स्क्रिप्ट है तैयार, लेकिन...

बॉलीवुड चुस्कीDunki box office collection: सलमान खान की 'टाइगर 3' के करीब पहुंची शाहरुख की 'डंकी', अब तक की इतनी कमाई

बॉलीवुड चुस्कीPran Pratishtha Ceremony: अभिनेता रणदीप हुडा को राम मंदिर के 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह में शामिल होने का मिला निमंत्रण