Dunki box office collection: सलमान खान की 'टाइगर 3' के करीब पहुंची शाहरुख की 'डंकी', अब तक की इतनी कमाई

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: January 9, 2024 11:21 AM2024-01-09T11:21:20+5:302024-01-09T11:22:59+5:30

विश्व स्तर पर, डंकी ने 19 दिनों में 445 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करके रोहित शेट्टी की कॉमेडी फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस (422 करोड़ रुपये) को पछाड़ दिया है। वैश्विक स्तर पर कमाई की बात करें तो 'डंकी' अब सलमान खान की 'टाइगर 3' के साथ प्रतिस्पर्धा करेगी।

Dunki box office collection Shahrukh film comes close to Salman Khan Tiger 3 | Dunki box office collection: सलमान खान की 'टाइगर 3' के करीब पहुंची शाहरुख की 'डंकी', अब तक की इतनी कमाई

शाहरुख ने अपनी बादशाहत फिर से साबित की

Highlights 'डंकी' ने अपने तीसरे सोमवार को भारत में 1.60 करोड़ रुपये की कमाई कीअब चेन्नई एक्सप्रेस को पीछे छोड़ने की कोशिश करेगी 'डंकी' का कुल घरेलू कलेक्शन अब 218 करोड़ रुपये हो गया है

Dunki box office collection: सुपरस्टार शाहरुख खान द्वारा निर्देशित कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'डंकी' ने अपने तीसरे सोमवार को भारत में 1.60 करोड़ रुपये की कमाई की। इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क ने ये जानकारी दी।  21 दिसंबर को रिलीज होने के बाद से देश में  'डंकी' की ये सबसे कम कमाई है। 'डंकी' का कुल घरेलू कलेक्शन अब 218 करोड़ रुपये हो गया है। 

राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित यह फिल्म अब चेन्नई एक्सप्रेस को पीछे छोड़ने की कोशिश करेगी। चेन्नई एक्सप्रेस ने भारत में 227 करोड़ रुपये कमाए थे। हालांकि विश्व स्तर पर, डंकी ने 19 दिनों में 445 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करके रोहित शेट्टी की कॉमेडी फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस  (422 करोड़ रुपये) को पछाड़ दिया है। वैश्विक स्तर पर कमाई की बात करें तो  'डंकी'  
अब सलमान खान की 'टाइगर 3' के साथ प्रतिस्पर्धा करेगी। सलमान खान की 'टाइगर 3' ने वैश्विक स्तर पर 464 करोड़ रुपये कमाए थे। हालांकि डंकी का मुनाफा 'टाइगर 3' से बहुत ज्यादा है क्योंकि टाइगर 3 की लागत कथित तौर पर 300 करोड़ रुपये थी, जबकि डंकी की लागत सिर्फ 85 करोड़ थी।

बता दें कि डंकी पिछले साल रिलीज होने वाली शाहरुख की तीसरी फिल्म थी। पठान और जवान जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बाद 'डंकी' को बाकी दो फिल्मों जैसी सफलता भले न मिली हो लेकिन इसने तगड़ा मुनाफा कमा लिया है। साल 2023 की धमाकेदार शुरुआत शाहरुख खान की पठान से हुई थी।  पठान ने दुनिया भर में 1,050.30 करोड़ रुपये की कमाई की।

इसके बाद सितंबर में आई  शाहरुख खान के डबल रोल वाली जवान ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए 1148.32 करोड़ की कमाई की। जवान साल 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म रही। इन तीन फिल्मों की कमाई 2500 करोड़ को पार कर चुकी है और शाहरुख ऐसे इकलौते स्टार हैं जिनकी फिल्मों ने भारतीय सिनेमा में एक ही वर्ष में 2500 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है।

इस हिसाब से देखा जाए तो शाहरुख ने अपनी बादशाहत फिर से साबित की। 'डंकी' के रिलीज होने के एक दिन बाद ही साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म  एक्शन मूवी 'सालार: पार्ट 1- सीजफायर' आई। इसने 'डंकी' की कमाई पर कुछ असर डाला। अन्यथा 'डंकी' की कमाई और ज्यादा हो सकती थी। 

Web Title: Dunki box office collection Shahrukh film comes close to Salman Khan Tiger 3

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे