Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Today Episode 11 Jan 2024 Savi In Hospital Ishan Care to savi
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: अस्पताल पहुंची सवि, ईशान करेगा सवि की देखभाल By संदीप दाहिमा | Published: January 11, 2024 04:21 PM2024-01-11T16:21:21+5:302024-01-11T16:30:14+5:30Next Next गुम हैं किसी के प्यार में सीरियल के लेटेस्ट एपिसोड में आप देखेंगे की सवि का रो रो कर बुरा हाल है। (फोटो- इंस्टाग्राम) वहीं सवि रोते हुए बेहोश हो जाती है और सवि को अस्पताल में एडमिट दिखाया जाता है। (फोटो- इंस्टाग्राम) डॉक्टर बताते हैं की सवि को सदमा लगा है और उनको आराम की जरूरत है, ईशान ये सब देखकर काफी परेशान नजर आता है। (फोटो- इंस्टाग्राम) वहीं ईशान को रीवा का फोन आता है और वो बहुत परेशान है की ईशान कहां है, ईशान रीवा को बताता है की सवि के परिवार में कोई नहीं बचा है। (फोटो- इंस्टाग्राम) ये सुनकर रीवा परेशान हो जाती है और कहती है की वो आ रही है मगर ईशान उसे मना कर देता है और कहता है वो यहां संभाल लेगा। (फोटो- इंस्टाग्राम) लेटेस्ट प्रोमो वीडियो में आप देखेंगे की सवि और ईशान दूल्हा दुल्हन के गेटअप में नजर आने वाले हैं। (फोटो- इंस्टाग्राम)टॅग्स :गुम है किसी के प्यार मेंटेलीविजन इंडस्ट्रीहिन्दी सिनेमा समाचारGhum Hai Kisikey Pyaar Meiintelevison industrybollywood newsशेअर :