लाइव न्यूज़ :

आखिर क्या होता है कास्टिंग काउच, जानिए कौन-कौन से सितारे कर चुके हैं इसका सामना

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: May 3, 2018 23:50 IST

बीते कई दिनों से कास्टिंग काउच नाम का शब्द सिनेजगत की ओर से जमकर सुनने को मिल रहा है।

Open in App

मुंबई, 3 मई:  बीते कई दिनों से कास्टिंग काउच नाम का  शब्द सिनेजगत की ओर से जमकर सुनने को मिल रहा है। साउथ की अभिनेत्री श्री रेड्डी ने इस मुद्दे को हाल ही में उठाया था जिसके बाद से कई सितारों ने इस पर  अपनी राय रखी। कुछ ने कहा कि उन्होंने इसका सामना किया तो कुछ ने इस पर विवादित राय भी पेश की। ऐसे में ये जानना बेहद जरुरी है कि आखिर होता क्या है कास्टिंग काउच।

क्या  होता है कास्टिंग काउच

कास्टिंग काउच उस अनैतिक और गैर-कानूनी व्यवहार को कहते है, जिसमें किसी को काम दिलाने के बदले सामने वाले से शारीरिक संबंध बनाने की मांग की जाती है। सिनेजगत में पुराने लोग नए आए जूनियर्स से ऐसी मांग करते हैं। हालांकि फिल्मी जगत में इससे जुड़े किस्सों के चलते लोग कास्टिंग काउच जैसी धारणा से रूबरू हुए, मगर ये किसी भी फील्ड में हो सकता है। शाब्दिक अर्थ पर जाएं तो इसे समझना ज्यादा आसान होगा। काउच का मतलब होता है सोफा। ये निर्देशक और निर्माताओं के कार्यालय में रखे सोफे की ओर इशारा करता है जहां महत्वाकांक्षी अभिनेताओं-अभिनेत्रियों के इंटरव्यू होते हैं। कास्टिंग का मतलब है किसी को फ़िल्म का हिस्सा बनाना अथवा उसे कास्ट करना।

इन सितारों पर लगा कास्टिंग काउच का आरोप

शक्ति कपूर

शक्ति कपूर ‘क्राइम मास्टर गोगो’ के नाम से बॉलीवुड में मशहूर शक्ति कपूर कास्टिंग काउच विवाद में फंस चुके हैं। कहा जाता है कि “India’s Most Wanted” नाम के टीवी शो ने बताया कि, शक्ति कपूर लड़कियों को अपने ओहदे का झांसा देकर उन्हें सेक्स करने के लिए मजबूर करते थे। उस समय ये मामला खासा सुर्खियों में रहा था।

पायल रोहातगी

 बिग बॉस फेम पायल रोहातगी ने डायरेक्टर दिबाकर बैनर्जी पर भी इसी तरह का आरोप लगाया था। अभिनेत्री का आरोप लगाया था कि, “शंघाई” फिल्म की कास्टिंग के दौरान दिबाकर ने उन्हें अपना टॉप उतारने के लिए कहा था। इतना ही नहीं अभिनेत्री ने कहा था कि  उनके साथ गलत हरकत करने की भी कोशिश की थी। अभिनेत्री ने भी आरोप लगाता था कि जब उन्होंने ये सब करने से मना कर दिया तो उनको बाहर का रास्ता फिल्म से दिखाया गया था। 

सुभाष घई

 इज़राइली मॉडल, रीना गोलन ने अपनी आत्मकथा में बॉलीवुड के ‘शो मैन’ कहे जाने वाले सुभाष घई पर कास्टिंग काउच जैसे गंभीर आरोप लगाए थे। रीना के किताब के जरिए घई साहब पर ये आरोप लगाए थे। रीना ने अपनी किताब में लिखा है, ‘जब वो भारत आई थी फिल्मी दुनिया मेंं काम करने, उस वक्त सुभाष ने उन्हें कास्टिंग काउच के लिए फोर्स किया था।’

ममता कुलकर्णी

मशहूर अदाकारा ममता कुलकर्णी को भी कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था। कहा  जाता है कि  ममता ने निर्देशक राजकुमार संतोषी पर आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि, ‘संतोषी ने उन्हें अपनी फिल्म ‘चाइना गेट’ में कास्ट करने के लिए शारीरिक संबंध बनाने के लिए कहा था और जब उन्होंने मना कर दिया था तो उनको फिल्म से निकाल दिया गया था।

 स्वरा भास्कर

 ‘तनु वेड्स मनु’ और ‘रांझणा’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी इस पर अपननी बात रखी थी।  उन्होंने एक साक्षात्कार में कहा था कि  उन्हें भी कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा। स्वरा ने बताया, ‘कई बार मुझसे सीधे-सीधे पूछा जाता कि ‘आप और क्या कर सकती हैं?’ मेरा जवाब होता था ‘मैं शारीरिक संबंध’ नहीं बना सकती, बस फिर वो मीटिंग उसी वक्त खत्‍म हो जाती थी और मुझे रोल नहीं मिलता था।’

टॅग्स :कास्टिंग काउचबॉलीवुड अभिनेत्रीबॉलीवुड गॉसिप
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

बॉलीवुड चुस्कीगूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्में 2025, जिन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, देखें पूरी लिस्ट

बॉलीवुड चुस्कीबहन कृतिका की हल्दी सेरेमनी में कार्तिक आर्यन का डांस, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड चुस्कीWATCH: कार्तिक आर्यन ने बहन की हल्दी की रस्म में किया सलमान खान का चर्चित टॉवल डांस, भोजपुरी सॉन्ग में भी हिलाई कमरिया

बॉलीवुड चुस्कीब्लैक साड़ी में काजोल ने कराया फोटोशूट, 51 की उम्र में बिखेरा ग्लैमरस का जादू

बॉलीवुड चुस्की अधिक खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar Part 2 release date out: रणवीर सिंह की फिल्म यश की 'टॉक्सिक' और 'धमाल 4' से करेगी क्लैश

बॉलीवुड चुस्कीशोभिता धुलिपाला ने नागा चैतन्य के साथ पहली सालगिरह पर शादी का एक शानदार वीडियो जारी किया

बॉलीवुड चुस्की'तेरेको कितने पैसे चाहिए?': सनी देओल हरिद्वार में धर्मेंद्र के अस्थि विसर्जन के दौरान चुपके से रिकॉर्डिंग कर रहे पैपराज़ो पर भड़के | VIDEO

बॉलीवुड चुस्कीTere Ishk Mein OTT release: धनुष-कृति सेनन की रोमांटिक ड्रामा 'तेरे इश्क़ में' कब और कहाँ होगी स्ट्रीम

बॉलीवुड चुस्कीरणवीर सिंह ने ऋषभ शेट्टी से मांगी माफी, कांतारा में जीभ बाहर निकालने वाली क्लिप...