बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी अपनी खूबसूरती की वजह से अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। दिशा आखिरी बार फिल्म मलंग में नजर आईं थी। इस फिल्म में उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ हुई थी। लॉकडाउन की वजह से दिशा इन दिनों अपना अधिकतर समय अपने घर पर ही बिता रही हैं। इस बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में दिशा अलग ही अंदाज में डांस करती दिखाई पड़ रही हैं। वीडियो को अभी तक साढ़े 3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। फैंस लगातार इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर दिशा काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। इसके अलवा उनका अपना एक यूट्यूब चैनल भी है, जिस पर वो अपने इवेंट्स के वीडियो पोस्ट करती रहती हैं।
दिशा का वीडियो देखकर फैंस लगातार उनकी तारीफ कर रहे हैं। बता दें कि दिशा ने एक्टिंग की दुनिया में कदम वर्ष 2015 में तेलुगु फिल्म लोफ़र से रखा था। इसके बाद हिंदी सिनेमा में दिशा को पहचान फिल्म एमएस धोनी: अनटोल्ड स्टोरी से पर्दे पर कदम रखे। बॉलीवुड में आने पहले उन्होंने कुछ विज्ञापनों के लिए भी काम किया था। दिशा फिल्म कुंगफू में जैकी चैन के अपोजिट भी नजर आ चुकी हैं।