कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर कई राज्यों में लॉकडाउन हैं और इससे निपटने के लिए देश में कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके बावजूद लोग मानने को तैयार नहीं हैं और सड़कों पर बेवजह घूमने निकल रहे हैं। बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर ऐसे लोगों के साथ पुलिस को इसी तरह शक्ति से पेश आने की सलाह दी है।
दरअसल, इटली के इस वीडियो में एक व्यक्ति पुलिस वाले के सामने खड़ा हुआ है। इसी दौरान कुछ और पुलिस वाले आकर पहले तो उसे धक्का मारकर नीचे गिराते हैं और फिर उसे अरेस्ट कर लेते हैं। पुलिस का यह अंदाज लोगों को खू भा रहा है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। ऋषि कपूर ने भी इस वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, "हमें ऐसे ही अनुशासन की जरूरत है।"
बता दें कि लॉकडाउन और धारा 144 की वजह से अधिकतर राज्यों में लोगों के कामकाज पर असर हो रहा है। इन राज्यों के किसी भी स्थलों पर 10 से ज्यादा लोगों के जमा होने पर रोक है और इसका उल्लंघन करनेवालों पर कानूनी कार्रवाई होगी। इस बीच केन्द्र सरकार ने वायरस पर नियंत्रण के लिये लागू पाबंदियों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।