Akshay Kumar tests positive for COVID-19: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अक्षय कुमार फिल्म इंडस्ट्री के सबसे फिट एक्टर माने जाते हैं। सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार ने एक पोस्ट कर खुद के कोरोना होने की खबर शेयर की। अक्षय कुमार ने कहा है कि पिछले कुछ दिनों में उनके करीब जितने भी लोग आए हैं वे सभी अपना टेस्ट करवा लें।
अक्षय कुमार से पहले आलिया भट्ट ने कहा कि वह कोविड-19 से संक्रमित हो गई हैं और घर पर क्वारंटीन में हैं। आलिया ने इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी दी और अपने प्रशंसकों को बताया कि वह डॉक्टरों द्वारा दी गयी सलाह का पालन कर रही हैं। आलिया ने पोस्ट किया कि मैं कोविड-19 से संक्रमित हो गयी हूं। मैंने खुद को सबसे अलग कर लिया है और घर पर क्वारंटीन में रहूंगी।
महाराष्ट्र में एक दिन में आए सबसे अधिक कोरोना के मामले
महाराष्ट्र में शनिवार को कोविड-19 के 49,447 नये मामले सामने आये जो अभी तक किसी एक दिन में सामने आये सबसे अधिक मामले हैं। इससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 29,53,523 हो गई जबकि 277 और मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 55,656 हो गई। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी। विभाग ने कहा कि 1,84,404 और जांच की गई जिससे महाराष्ट्र में अब तक की गई कुल जांच की संख्या बढ़कर 2,03,43,123 हो गई है।