कोरोना वायरस से जंग लड़ने में सबसे बड़ा रोल देश के डॉक्टर्स का है। दिन-प्रति दिन बिगड़ते हालत के बीच देशवासियों को भरोसा है कि इस जंग में उन्हें जीत मिलेगी। लेकिन पिछले कुछ दिनों में ऐसी घटनाएं सामने आई है जिसने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है। दरअसल, बुधवार रात कुछ डॉक्टर्स को मारा गया. वहीं कुछ दिन पहले भोपाल AIIMS के कुछ डॉक्टर्स से भी बदसुलुकी की खबरें सामने आई थी।
इस मामले पर अब बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने ट्वीट कर अपना गुस्सा जाहिर किया है। अजय देवगन लिखते हैं कि मुझे सुनकर बहुत बुरा लगा कि पढ़-लिखे लोग डॉक्टरों पर हमला बोल रहे हैं। बिना किसी वजह के डॉक्टरों को मारने वाले यह लोग सबसे बड़े अपराधी हैं। घर पर रहें और सुरक्षित रहें।' अजय देवगन ने अपनी बात के साथ एक गुस्से वाला इमोजी भी शेयर किया।
अजय देवगन के इस ट्वीट पर फैंस का भी साथ मिल रहा है। लोग लगातार ऐसे लोगों के प्रति एक्शन लेने की बात सोशल मीडिया पर रख रहे हैं। अजय देवगन से पहले कई नेता और मीडिया कर्मी इसे अमानवीय करार दे चुके हैं। बता दें कि देश भर से खबर है कि पुलिस टीम, डॉक्टर और नर्स पर लगातार हमले हो रहे हैं। उत्तर प्रदेश के मेरठ में पथराव के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट और दिल्ली गेट के दारोगा घायल हो गए।