अपने जमाने के सबसे पॉपुलर एक्टर्स में से एक प्राण साहब का आज जन्मदिन है। अपनी बुलंद आवाज और अनोखे तेवर के लिए अभिनेता प्राण बॉलीवुड में जाने जाते थे। प्राण का जन्म दिल्ली में हुआ और उनका पूरा नाम प्राण कृष्ण सिकंद था और उनके पिता लाला केवल कृष्ण सिकंद एक सरकारी ठेकेदार थे |
प्राण की हमेशा से दिली ख्वाहिश कैमरे के पीछे रहकर फोटोग्राफी करने की थी। आजादी के पहले वह बतौर फोटोग्राफर काम करते थे। लेकिन कहते हैं कि किस्मत को कुछ और ही मंजूर था उनकी सूरत डायरेक्टर को ज्यादा पसंद आ गयी और वो कैमरे के आगे आ गये |
करियर की शुरुआत
आजादी के पहले की फिल्में
आजादी से पहले तक प्राण ने करीब ने 22 फिल्में की थीं और ये सारी उन्होंने लाहौर में थीं। लेकिन आजादी और बंटवारे के बाद वो मुम्बई आ गये और यहां से उनके करियर का नया आगाज हुआ। शुरू से खलनायक के तौर पर वह काम कर चुके थे तो लिहाजा उनके पास खलनायक के ही ज्यादातर ऑफर आते गये और वो सबको कुबूल करते गये और बॉलीवुड के बेहतरीन खलनायकों में से एक हो गए।
राज कपूर के लिए 1 रुपये में किया काम
कहते हैं फ़िल्म 'मेरा नाम जोकर' बनाने के लिए राजकपूर अपना सारा पैसा लगा चुके थे और यह फ़िल्म टिकट खिड़की पर बुरी तरह असफल रही जिसके बाद राजकपूर भयंकर आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे। ऐसे में जब उन्होंने 'बॉबी' फिल्म शुरू की तो उनके पास ज्यादा पैसे नहीं थे। ऐसे में प्राण ने राजकपूर के लिए इस फ़िल्म में महज एक रूपये में काम करना स्वीकार किया।
लेते थे अमिताभ से ज्यादा फिल्म
प्राण ने अमिताभ बच्चन के साथ 15 फिल्मों में काम किया। इनमें से जंजीर, डॉन, अमर अकबर एंतोनी, दोस्ताना और शराबी जैसी फिल्में शामिल हैं। 1970 के दशक में प्राण की फीस अमिताभ बच्चन से ज्यादा थी। कहा जाता है कि उस दौर में केवल राजेश खन्ना की फीस प्राण से ज्यादा थी। वहीं 1960 के दशक में उनसे ज्यादा फीस केवल दिलीप कुमार, देव आनंद, राज कपूर और राजेंद्र कुमार को मिलती थी।1990 के दशक में प्राण ने फिल्मों में अभिनय करना बंद कर दिया था लेकिन अमिताभ बच्चन से दोस्ती के चलते उन्होंने उनकी फिल्मों मृत्युदाता और तेरे मेरे सपने में काम किया था।
उपकार'राशन पर भाषण बहुत है, भाषण पर कोई राशन नहीं, सिर्फ ये जब भी बोलता हूं ज्यादा ही बोलता हूं, समझे !', 'लाशें जो खरीदा करते हैं, वो कौन बड़ा व्यापारी है आसमान पे उड़ने वाले मिट्टी में मिल जाएगा'
ज़ंजीरराम ने हर युग में जन्म लिया लेकिन लक्ष्मण फिर पैदा नहीं हुआ।
कश्मीर की कलीएक डाकू की लड़की पुलिस वाले से शादी करेगी, गोली मारिए सरदार
राउंड द वर्ल्डटोक्यो में रहते हो पर टोकने की आदत नहीं गई
कालियासमझते हो कि सब समझता हूं इससे बढ़कर इंसान की नासमझी और क्या हो सकती है
सनम बेवफाआवाज़ तो तेरी एक दिन मैं नीची करूंगा, शेर की तरह गरजने वाला बिल्ली की ज़बान बोलेगा