लाइव न्यूज़ :

बर्थडे स्पेशल: फिल्मों के साथ-साथ राजनीति में भी दमदार थे सुनील दत्त, अपनी ही सरकार के खिलाफ खोल दिया था मोर्चा

By पल्लवी कुमारी | Updated: June 6, 2018 06:53 IST

Happy birthday Sunil Dutt: सुनील दत्त ने अपना पहला चुनाव 1984 में मशहूर वकील राम जेठमलानी के खिलाफ लड़ा था। उन्होंने जब अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत की तो पहले मस्जिद में जाकर नमाज़ पढ़ी, फिर मंदिर गए और फिर चर्च में जाकर प्रार्थना की। 

Open in App

नई दिल्ली, 6 जून: सुनील दत्त ने अपने छह दशकों लंबे फिल्मी करियर में 50 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया। सुनील दत्त आज ही के दिन 6 जून 1929 को झेलम में पैदा हुए थे जो अब पाकिस्तान में है। उन्हें दुनिया को अलविदा कहे अब 13 बरस हो गए हैं लेकिन सुजाता, मदर इंडिया, रेशमा और शेरा, मिलन, नागिन, जानी दुश्मन, पड़ोसन, जैसी फिल्मों के लिए वो हमेशा याद किए जाते रहेंगे। 

 

सामाजिक जीवन में सुनील दत्त का व्यक्तित्व एक अलग ही रूप में था। एक फिल्मी सितारे से कहीं बड़ी थी सुनील दत्त की शख्शियत। फिल्मी दुनिया से राजनीति और समाज सेवा के क्षेत्र में आए अभिनेता सुनील दत्त हमेशा अपने आदर्शों पर कायम रहें के लिए जाने जाते थे। इसमें कोई शक नहीं है की सुनील दत्त एक मंझे हुए मशहूर कलकार के रूप में जाने जाते हैं लेकिन उनकी राजनीतिक शक्शियत को नजर अंदाज करना गलत होगा।  फिल्म जगत की चकाचैंध और ग्लैमर भरी शख्स में कुछ ऐसा था जो इसे भीड़ से अलग रखता था।

आइये जानते हैं उन दो घटनाओं के बारे में जिसने सुनील दत्त की शख्सियत को बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। एक थी नर्गिस से शादी और दूसरी थी भारत-पाकिस्तान बंटवारे के समय पाकिस्तान में भड़के दंगे में याकूब नाम के एक मुसलमान का उनके परिवार की हिफाजत करना। 

सुनील दत्त ताउम्र हिंदू-मुस्लिम भाईचारे के पैरोकार बने रहे। धर्मनिरपेक्षता, शांति और सद्भाव जैसे जीवन मूल्यों के प्रति जीवन भर समर्पित रहने वाले सुनील दत्त राजीव गांधी के कहने पर राजनीति में आए थे। उन्हें लगा कि राजनीति के माध्यम से वह अपना संदेश लोगों तक पहुंचा सकते हैं। इन सिद्धांतों के प्रचार-प्रसार के लिए उन्होंने अपनी राजनीति का खूब इस्तेमाल भी किया।

 इस देश में अभिनेता से राजनेता बने किसी दूसरे शख्स में यह खासियत शायद ही हो। उनका मानना था कि धर्मनिरपेक्षता का मतलब अच्छा इंसान बनने से है जो सभी मजहबों की इज्जत करता हो। सुनील दत्त ने अपना पहला चुनाव 1984 में मशहूर वकील राम जेठमलानी के खिलाफ लड़ा था। उन्होंने जब अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत की तो पहले मस्जिद में जाकर नमाज़ पढ़ी, फिर मंदिर गए और फिर चर्च में जाकर प्रार्थना की। 

राम जेठमलानी सुनील दत्त का उस दौरान खूब मजाक उड़ाया करते थे और कहते थे कि सुनील दत्त का कोई मुकाबला नहीं है मुझसे। मैंने एचआर गोखले और रामराव अदिक जैसे राजनीति के महारथियों को धूल चटाई है। जब चुनाव के नतीजे आए तो राम जेठमलानी की अपमानजनक हार हुई। 

सुनील दत्त ने 1991 में बाबरी मस्जिद गिराए जाने के बाद जब मुंबई में दंगे भड़के, तो जो फैसला लिया उसने सबको हिला कर रख दिया था। उस दौरान सुनील दत्त ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा  खोल दिया था और उन्होंने संसद से इस्तीफा दे दिया था। उनका कहना था कि कांग्रेस ने हालात को सही से नहीं संभाला है और एक सांसद की हैसियत से वो कुछ नहीं कर पा रहे हैं, इसलिए वह इस्तीफा दे रहे हैं। इससे पहले भी 1985 में उन्होंने झुग्गीवासियों के मुद्दों पर सरकार के गंभीर नहीं होने की वजह से अपनी ही कांग्रेस की सरकार का विरोध कर दिया था। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें

 

टॅग्स :सुनील दत्तबर्थडे स्पेशल
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndira Gandhi Birth Anniversary 2025: आज है देश की पहली महिला प्रधानमंत्री का जन्मदिन, जानें 19 नवंबर की तारीख भारतीय इतिहास में क्यों खास?

बॉलीवुड चुस्कीShahrukh Khan Birthday: आज हैं शाहरुख खान का बर्थडे, टीवी से शुरु किया करियर और बन गए बॉलीवुड के बादशाह, जानिए

बॉलीवुड चुस्कीShah Rukh Khan’s 60th Birthday: आज 2 नवंबर को 60 साल के हुए शाहरुख खान, फिल्म दीवाना से बॉलीवुड में कदम रखा था...

भारत'उनका जीवन याद दिलाता है विनम्रता और कड़ी मेहनत...', पीएम मोदी ने ‘मिसाइल मैन’ को किया याद

भारतMamata Banerjee Wished Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर ममता बनर्जी ने याद किए 1984 के दिन...

बॉलीवुड चुस्की अधिक खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar Part 2 release date out: रणवीर सिंह की फिल्म यश की 'टॉक्सिक' और 'धमाल 4' से करेगी क्लैश

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

बॉलीवुड चुस्कीगूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्में 2025, जिन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, देखें पूरी लिस्ट

बॉलीवुड चुस्कीबहन कृतिका की हल्दी सेरेमनी में कार्तिक आर्यन का डांस, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड चुस्कीWATCH: कार्तिक आर्यन ने बहन की हल्दी की रस्म में किया सलमान खान का चर्चित टॉवल डांस, भोजपुरी सॉन्ग में भी हिलाई कमरिया