बॉलीवुड में अपनी चुनिंदा फिल्मों और अपनी बेहतरीन आवाज के लिए पहचाने जाने वाले आयुष्मान खुराना आज किसी पहचान के मोहताज नहीं । बॉलीवुड में बिना किसी गॉडफादर के आयुष्मान ने खुद की अलग जगह बनाई है। विक्की डोनर फिल्म से लोगों के दिलों में घर करने वाले आयुष्मान के जन्मदिन पर उनकी जिंदगी से जुड़े ऐसे ही कुछ कम सुनी बातें आज हम आपको बताने जा रहे हैं।
आयुष्मान का जन्म 14 सितंबर 1984 को चड़ीगढ़ में हुआ था। उनके पिता बी खुराना जाने-माने एस्ट्रोलॉजर हैं और मां एक हाउस वाइफ। बचपन से ही आयुष्मान को फिल्मों और थिएटर का शौक था। पंजाब यूनिवर्सिटी से पढ़ाई पूरी करने के बाद उनका रुझान संगीत की तरफ भी हो गया था। यंग एज से ही आयुष्मान थिएटर करने लगे थे। 5 साल थिएटर करने के बाद आयुष्मान को टीवी पर सबसे पहला ब्रेक मिला।
चैनल वी के एक रिएलिटी शो के लिए उन्हें सबसे यंगेस्ट कन्टेस्टेंट का अवॉर्ड भी मिला। 2004 में उन्होंने एमटीवी रोडीज में भी भाग लिया जिसके वो विजेता भी रहे। एक रेडियो जॉकी से अपने करियर की शुरुआत करने वाले आयुष्मान का शो बिग चाय, मान ना मान मैं तेरा आयुष्मान भी चल निकला। इसके लिए भी आयुष्मान को बेस्ट आरजे का अवॉर्ड मिला।
हटके करते हैं फिल्म
बॉलीवुड में आयुष्मान को पहला ब्रेक मिला शूजीत सरकार की फिल्म विक्की डोनर से मिला। ये फिल्म ना सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर हिट रही बल्कि इसके लिए आयुष्मान को बेस्ट डेब्यू के खिताब से भी नवाजा गया। यही से सिलसिला शुरू हुआ आयुष्मान के बॉलीवुड सफर का।
इस फिल्म के बाद आयुष्मान एक के बाद एक नई और कुछ हट के फिल्म में नजर आए। नौटंकीसाला, बेवकूफियां, हवाईजादा और दम लगा के हईशा जैसी फिल्मों में आयुष्मान के किरादार की सराहना हुई।
रियल लाइफ में भी किया है स्पर्म डोनेट
विक्की डोनर फिल्म में आयुष्मान खुराना ने एक स्पर्म डोनर की भूमिका निभाई है मगर शायद कम लोग ही जानते हैं कि विक्की ने असर जिंदगी में भी स्पर्म डोनेट किया है। जी हां मीडिया को दिए अपने एक इंटरव्यू में आयुष्मान ने खुद इस बात को स्वीकार किया है।
जब उनसे पूछा गया की उनके घरवालों को इस बारे में पता था तो उन्होंने बताया कि पिता को मैंने बताया था और उन्होंने ही मां को भी बताया मगर ये बात उन्हें समझाना मुश्किल थी।
थिएटर से आरजे, आरजे से वीजे, वीजे से होस्ट और उसके बाद बॉलीवुड तक का सफर आयुष्मान का काफी उतार-चढ़ाव भरा भी रहा। सफलताओं के इन सीढ़ियों की श्रृंखला में आयुष्मान को कुछ हठ के स्क्रीप्ट चुनने के लिए भी जाना जाता है। उनकी आगामी फिल्में बधाई हो और अंधाधुन्ध भी कुछ अलग और कुछ नया लेकर लोगों के सामने आएगी।