बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी शनिवार, 18 सितंबर को 71 साल की हो गईं। शबाना आजमी न केवल अपने अभिनय के लिए जानी जाती हैं, बल्कि उन्होंने एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में भी अपनी पहचान बनाई है। वह राज्यसभा की मनोनीत सदस्य भी रह चुकी हैं। शबाना आजमी का फिल्मी सफर खास तो रहा ही है, उनका निजी जीवन भी काफी दिलचस्प रहा है।
मशहूर शायर कैफी आजमी की बेटी के रूप में जन्मी शबाना के जीवन के ऐसे कई किस्से हैं जिनके बारे में उनकी मां शौकत आजमी ने अपनी ऑटोबायोग्राफी 'कैफ एंड आई मेमॉयर' में जिक्र किया है। शबाना की मां शौकत भी फिल्म अभिनेत्री थीं जिन्होंने 'उमराव जान' और 'सलाम बॉम्बे' में काम किया था। मई 2019 में उनका निधन हो गया था। उन्होंने अपनी ऑटोबायोग्राफी में लिखा है कि शबाना ने बचपन में दो बार सुसाइड की कोशिश की थी। इसके साथ ही उन्होंने कॉफी भी बेचे जिनके 30 रुपए मिला करते थे।
शौकत ने सुसाइड वाली घटना का अपनी किताब में विस्तार से चर्चा किया है। उन्होंने लिखा है कि शबाना को रस्क होता था कि मैं बाबा यानी शबाना के छोटे भाई को उससे ज्यादा प्यार करती हूं। इस बात में कुछ सच्चाई भी थी। एक रोज शबाना का टोस्ट बाबा को दे दिया जिसके बाद शबाना ने स्कूल में नीला थोथा खा लिया था।
बकौल शौकत "शबाना स्कूल की लेबोरेट्री में गई और कुछ नीला थोथा (कॉपर सल्फेट) खा लिया। जब उसकी बेस्ट फ्रेंड परना ने बताया कि शबाना ने उससे कहा है कि आप उससे ज्यादा बाबा को प्यार करती है तो मैंने निराशा से अपना माथा पकड़ लिया।" शौकत ने बताया है कि इसके बाद शबाना ने एक बार और सुसाइड की कोशिश की थी। और ट्रेन के सामने आ गई थी। हालांकि स्कूल का चौकीदार वहीं था और उसने शबाना को खींच लिया था।
इसी किताब में शौकत आजमी ने लिखा है कि सीनियर कैम्ब्रिज में प्रथम श्रेणी में पास होने के बाद कॉलेज में प्रवेश लेने से पहले शबाना ने तीन महीने पेट्रोल स्टेशन पर ब्रू कॉफी बेचने का काम किया था जिसके लिए शबाना को 30 रुपए प्रतिदिन मिला करते थे।