शो में सीनियर की भूमिका ने सिद्धार्थ शुक्ला की एंट्री हुई है। हर बार की तरह से इस बार भी शो में कई तरह के तड़के लगाए जा रहे हैं। शो में लड़ाई झगड़े भी अब काफी देखने को मिल रहा है। बिग बॉस 14 में कंटेस्टेंट्स पूरी जान लगाकर अपने हर टास्क को पूरा कर रहे हैं।
इसमें घर के हर सदस्य से सलमान खान ने शहजाद देओल, जान सानू और अभिनव शुक्ला में से एक नाम लेना के लिए कहा। चार वोट अभिनव के लिए और चार जान सानू के लिए आए। एक शहजाद देओल के लिए आया। सलमान खान ने फिर यह टास्क सीनियर्स से भी करने के लिए कहा तो उन्होंने शहजाद देओल का नाम लिया।
सीनियर्स के फैसले पर सलमान खान गए और शहजाद देओल को बिग बॉस के अगले आदेश तक उन्हें घर में रहने के लिए कहा। हालांकि, शहजाद को एक सफेद रंग का गाउन दिया गया, जिसपर गायब लिखा था। यह गाउन उन्हें पहनकर रखना है। वह घर के काम तो कर सकते हैं, लेकिन वह किसी भी विचार-विमर्श का हिस्सा नहीं रह सकते।
अपनी टीम के साथ चर्चा करते नजर आए सिद्धार्थ
शो में इसके बाद सीनियर्स की टीम बनती है और फ्रेशर्स इन टीमों को जॉइन करते हैं। जैस्मिन भसीन, रुबीना और अभिनव शुक्ला हिना खान की टीम जॉइन करते हैं, वही जान कुमार शानू और राहुल वैद्य गौहर खान की टीम में जाते हैं, एजाज खान, निक्की तंबोली और पवित्रा पूनिया सिद्धार्थ शुक्ला की टीम जॉइन करते हैं। सिद्धार्थ अपनी टीम के खिलाड़ियों एजाज, निक्की और पवित्रा से चर्चा करते नजर आते हैं वही हिना रुबीना और अभिनव को सलाह देती नजर आती हैं। वही जान कुमार शानू कहते हैं कि उनका मकसद टॉप 5 में आना है।