'बिग बॉस' के घर में नए सदस्यों की एंट्री के साथ काफी दिलचस्प होता जा रहा है। हाल ही में रुबीना दिलैक और अर्शी खान के बीच शुरू हुआ झगड़ा अब भीषण रूप लेता जा रहा है। घर में एंट्री के बाद से ही अर्शी रुबीना दिलैक के पीछे पड़ गई थीं। उन्होंने सरेआम कहा था, 'रुबीना आपा, अभिनव को अर्शी बना देगी पापा।'
दरअसल, एक टास्क में राखी सावंत, निक्की तम्बोली, अर्शी खान और कश्मीरा शाह को बत्तख बनना है। वहीं रुबीना दिलाइक इस टास्क की संचालक बनी हुई हैं। इस टास्क के शुरुआत में ही कश्मीरा, अर्शी और राखी ने फैसला लिया कि वो निक्की तम्बोली को टारगेट करेंगी। ऐसे में टास्क शुरू होते ही बत्तख बनीं इन हसीनाओं के बीच जमकर लड़ाई होने लगी। वहीं टास्क की संचालक रुबीना दिलाइक हर किसी को फिजिकल होने से रोक रही थी।
कैप्टेंसी टास्क के दौरान अर्शी ने जितनी बार भी संचालक रुबीना पर तानाकशी की। ऐसे में अर्शी खान ने अब रुबीना को धमकी दे दी है कि वह घर से जाएंगी तो उन्हें मारकर ही जाएंगी। मेकर्स ने आने वाले एपिसोड का प्रोमो रिलीज किया गया है, जिसमें रुबीना अर्शी पर ताना कसते हुए कहती हैं कि गार्डन में 5 बत्तख हैं। यह सुनते ही अर्शी कहती हैं, '5 बत्तख बोला था ना मुझपे ताना मारके? अपना शरीर देखा है?' इस पर रुबीना जवाब देती हैं कि कचरा दिमाग कचरा ही सोचता है।