बिग बॉस 13 जब से शुरू हुआ है घर के अंदर नए नए घमासान देखने को मिल रहे हैं। घर के अंदर किसी ना किसी की तकरार हर रोज देखने को मिल ही जाती है। घरवालों के बदलते रिश्तों का दौर यहां देखने को मिल रहा है। इस सबसे खुद घरवाले भी कभी कभी परेशान देखे जाते हैं। घर में आए दिन शहनाज गिल और पारस छाबड़ा के बीच कभी दोस्ती तो कभी झगड़े होचे रहे हैं।
एक बार फिर से दोनों के बीच जमकर बहस और झगड़ा हुआ है। इस बार सिद्धार्थ शुक्ला भी पारस का समर्थन करते दिखे जिसकी वजह से शहनाज रोने लगती हैं।
शहनाज को बिग बॉस एक फोटो क्लिक करवाने का टास्क दिया जाता हैं। जिसमें शहनाज को 5 फोटो घरवालों की लेनी होती है। इसी टास्क के दौरान शहनाज और पारस की लड़ाई हो जाती है।
शहनाज कहती हैं कि 'आसिम के साथ उसकी दोबारा फोटो ले लेंगे।' शहनाज की ये बात सुन पारस कहते हैं कि 'तेरा दिमाग है सड़ा हुआ।' इसके बाद शहनाज कहती हैं कि 'तेरा दिमाग है जलन से भरा हुआ।'
शहनाज की बात सुन सिद्धार्थ आगे आते हैं और पारस का समर्थन करते हैं। सिद्धार्थ कहते हैं कि 'तेरा दिमाग खराब है। दिमाग का इस्तेमाल किया कर। अगर तेरे पास गलती से भी थोड़ा है।' वहीं माहिरा भी कहती हैं कि 'ये क्या बोल रही है? कुछ भी बोलती है।' इससे शहनाज काफी हर्ट हो जाती हैं और रोने लगती हैं।