मुंबई, 22 फरवरी: दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन की एक और फिल्म पर्दे पर आने को तैयार है। दरअसल ने बिग बी ने अपनी आगामी फिल्म '102 नॉट आउट' के लिए 'बादुम्बा' शीर्षक गाने में अपनी आवाज दी है।
अमिताभ ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, 102 नॉट आउट के लिए एक गाना बनाया और गया। दिग्गज गणेश के साथ रिहर्सल, यह है बादुम्बा, विश्वास कीजिए। 75 वर्षीय अमिताभ ने गाने के बारे में अपने ब्लॉग पर भी लिखा है। फिल्म में दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर भी हैं।
फिल्म में अमिताभ 102 साल की उम्र के शख्स का किरदार निभाते नजर आएंगे। वह 75 वर्षीय ऋषि के पिता बने हैं। फिल्म का निर्देशन उमेश शुक्ला ने किया है। अमिताभ की ये फिल्म चार मई को रिलीज होगी।