रजनीकांत ने बेयर ग्रिल्स के साथ मैन वर्सेज वाइल्ड हाल ही में एपिसोड शूट किया था। अब इस एपिसोड का टीजर हाल ही में फैंस के सामने पेश कर दिया गया है। बेयर ग्रिल्स ने इस टीजर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। ये टीजर आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है।
इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि रजनीकांत के ब्लॉकबस्टर टीवी डेब्यू की तैयारी । मैंने दुनियाभर के कई सितारों के साथ काम किया है, लेकिन रजनीकांत मेरे खास हैं । लव इंडिया । बेयर ग्रिल्स के शो में रजनीकांत खतरों से खेलते नजर आएंगे।
फैंस इस टीजर को जमकर पसंद कर रहे हैं। टीजर में बेयर ग्रिल्स और रजनीकांत जीप के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। बता दें कि बेयर ग्रिल्स ये एपिसोड शूट करने के लिए भारत आए थे।उन्होंने रजनीकांत के साथ कर्नाटक के बांदीपुर नेशनल पार्क में शूट किया है ।
रजनीकांत के बाद बेयर ग्रिल्स के शो में अक्षय कुमार नजर आएंगे । अक्षय कुमार ने भी डिस्कवरी चैनल पर प्रसारित होने वाले इस शो की शूटिंग पूरी कर ली है । बेयर ग्रिल्स के साथ शूटिंग करते अक्षय की तस्वीरें सामने आई थीं । अक्षय ने 6 घंटे तक शूटिंग की थी । अक्षय के साथ शो की पूरी टीम भी थी ।