आयुष्मान खुराना की फिल्म 'बधाई हो' पर्दे पर रिलीज हो गई है। अच्छे सब्जेक्ट पर बनी बधाई हो को पर्दे पर फैंस ने पसंद करना भी शुरू कर दिया है। फिल्म को पहले ही दिन जबरदस्त कामयाबी मिली है। केवल 3 दिन में फिल्म का भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन 30 करोड़ रुपये के पार हो गया है। इससे फिल्म को 4 दिन लंबा वीकेंड मिल गया।
फिल्म ने पहले दिन 7 करोड़ 29 लाख रुपये की कमाई की थी और दूसरे दिन इसने 11 करोड़ 67 लाख रुपये का बिजनेस किया। तीसरे दिन यानि शनिवार को फिल्म ने 12 करोड़ 50 लाख रुपये की कमाई की और इस तरह फिल्म का अब तक का कुल बिजनेस 31 करोड़ 46 लाख रुपये हो चुका है,ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई के आंकड़े जारी किए हैं।
तरण के ट्वीट के मुताबिक रविवार को फिल्म का बिजनेस 45 करोड़ रुपये के पार हो सकता है. फिल्म का बजट लगभग 20 करोड़ है। फिल्म अपनी लागत निकाल चुकी है अब देखना यह होगा कि पहले वीकेंड के बाद इसका कुल कलेक्शन कितना रहता है, फिल्म ऑस्ट्रेलिया में भी अच्छा बिजनेस कर रही है।
फिल्म साल की टॉप 10 बेस्ट फिल्मों में शामिल हो गई है और 30 प्रतिशत ग्रोथ के साथ 8वीं पोजिशन हासिल कर ली है। आयुष्मान खुराना की यह फिल्म देशभर में कुल 2000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई।
क्या है फिल्म
नकुल (आयुष्मान खुराना) जो नौकरी करता है और छोटा बेटा गुलर जो अभी बोर्ड की परीक्षा की तैयारी कर रहा है। साथ में इनकी बड़ी और खुसड़ दादी (सुरेखा सीकरी) भी रहती है। नकुल अपनी गर्ल फ्रेंड सान्या मल्होत्रा के साथ शादी के सपने देख रहे होते हैं।
लेकिन इसी बीच मिस्टर कौशिक मिसेज कौशिक के साथ कुछ ऐसा कर बैठते हैं जो हमारे समाज के मुताबिक उस उम्र में शोभा नहीं देता है। मतलब मिसेज कौशिक प्रेग्नेंट हो जाती है। उनकी प्रेगनेंसी की न्यूज़ से पूरे परिवार में हड़कंप मच जाता है। दादी तो भूचाल ला देती है। इस खुशखबरी से सब चौंक जाते हैं और इस अटपटी गुड न्यूज़ के चलते पूरे परिवार को समाज और रिश्तेदारों के बीच अजीबोगरीब समस्याओं का सामना करना पड़ता है। 'बधाई हो' फिल्म के डायरेक्टर अमित शर्मा हैं।