कॉमेडी किंग के नाम से मशहूर कपिल शर्मा इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं। खबर के अनुसार कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ के घर नया मेहमान आने वाला है। कपिल की पत्नी गिन्नी चतरथ प्रेग्नेंट हैं। ऐसे में कपिल पत्नी के साथ छुट्टियों पर जाने वाले हैं।
बेबीमून पर जाएंगे कपिल
कपिल अपने शो कपिल शर्मा शो के चलते मुंबई में हैं और पत्नी गिन्नी पंजाब के अमृतसर में चली गई हैं। ऐसे में कपिल अब पत्नी को ऐसे खास समय में वक्त देना चाहते हैं। यही कारण है कि वह गिन्नी के साथ शो से समय निकालकर छुट्टी पर जाने वाले हैं।
कपिल शो से 10 दिन की छुट्टी लेकर कनाडा जाने वाले हैं। वह बेबीमून के लिए यहां जा रहे हैं। इन दिनों सेलेब्स के बीच बेबीमून का नया प्रचलन चल पड़ा है। जहां प्रग्नेंट वाइफ के साथ पति बाहर निजी पल बिताता है।
कपिल ने 12 दिसंबर 2018 को अपनी दोस्त गिन्नी चतरथ से शादी की थी। उनकी शादी में बॉलीवुड स्टार्स ने भी शिरकत किया था। नए मेहमान के आने की खुशी के साथ ही कपिल के फैन्स के लिए एक और खुशखबरी है।