मुम्बई, 19 फरवरी: निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने टाइगर श्रॉफ के साथ बाघी 3 की घोषणा की है। कोरियोग्राफर अहमद खान बाघी 3 के निर्देशन की कमान संभालेंगे। फिल्म की नायिका का चयन अभी नही हुआ है। बाघी 3 की घोषणा बाघी 2 के ट्रेलर के दो दिन पहले की गई है।
साजिद नाडियाडवाला ने टाइगर श्रॉफ को फ़िल्म हीरोपंती के साथ लॉन्च किया था और उसके बाद उन्हें बाघी फ़िल्म में लिया था। बाघी की सफ़लता से प्रेरित होकर साजिद नाडियाडवाला ने टाइगर श्रॉफ के साथ बाघी 2 शुरू की। शब्बीर खान जिन्होंने टाइगर श्रॉफ को लांच किया था और बाद में बाघी में भी निर्देशित किया था, अब बाघी से हटा दिये गए हैं। उनकी जगह अहमद खान ने अब बाघी फ्रैंचाइज़ी संभाली है।