बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना ने हाल ही में एक कोठी खरीदी है। एक्टर और उनके परिवार के बाकी सदस्य पंचकुला में खरीदे गए अपने नए घर के लिए बेहद रोमांचित हैं। खबर के अनुसार ये कोठी आयुष्मान ने भाई अपारशक्ति के साथ मिलकर ली है। परिवार के सदस्यों में आयुष्मान के माता-पिता पूनम और पी. खुराना, आयुष्मान और उनकी पत्नी ताहिरा और अपारशक्ति और उनकी पत्नी आकृति शामिल हैं।
अब घर के सभी लोग मिलकर चंडीगढ़ के सैटेलाइट टाउन में यह कोठी खरीदी है। टाइम्स की खबर के अनुसार इस पर आयुष्मान ने कहा है कि अब खुराना परिवार को उनका फैमिली होम मिल गया है! पूरे परिवार ने मिलकर इस नए घर को खरीदने का फैसला लिया जिसमें अब पूरा खुराना परिवार साथ में रह सकता है।
हाल ही में अपारशक्ति ने अपने भाई आयुष्मान के साथ एक गेम खेलते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस वीडियो में दोनों भाई 'आओ मिलो शिलो शालो के खेल' खेलते दिख रहे हैं।