लाइव न्यूज़ :

जब रेखा ने अरुणा ईरानी के हाथों से छीन ली थी फिल्म, सालों बाद एक्ट्रेस ने बयां किया अपना दर्द

By अंजली चौहान | Updated: February 4, 2023 11:25 IST

दरअसल, हाल ही में एएनआई न्यूज एजेंसी से बात करते हुए एक्ट्रेस ने अपने फिल्मी करियर और निजी जीवन को लेकर बहुत कुछ शेयर किया जो पहले उन्होंने नहीं किया था। अभिनेत्री ने अपने करियर के उन दिनों को याद करते हुए बताया कि उन्हें अक्सर फिल्मों में दूसरी लीड रोल के रूप में जब भी लिया जाता तो उन्हें रिप्लेस कर दिया जाता था। ऐसे ही एक वाकया को याद करते हुए उन्होंने बताया कि जब फिल्म 'मंगलसूत्र' में वह काम कर रही थीं तो उन्हें अचानक से निकाल दिया गया।

Open in App
ठळक मुद्दे अभिनेत्री अरुणा ईरानी ने फिल्म मंगलसुत्र से बाहर होने की वजह सालों बाद बताई।अरुणा ईरानी का कहना है कि रेखा ने उन्हें फिल्म से बाहर निकलवा दिया था। रेखा ने अपने करियर के लिए अरुणा ईरानी को फिल्म ने बाहर करवाया था।

मुंबई: बॉलीवुड में 1970 के दशक की दिग्गज अदाकारा अरुणा ईरानी कई दशकों से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्मों में काम किया है जो आज भी हमारे दिलों-दिमाग पर छाया हुआ है। अभिनेत्री अरुणा ईरानी ने खालनायिका, कॉमेडी से लेकर ड्रामा तक सभी किरदारों को बाखूबी निभाया है, लेकिन शायद ही आपने उन्हें किसी फिल्म में मुख्य भूमिका में देखा हो।

अक्सर वह एक्ट्रेस के साथ सहायक कलाकार के रोल में ही देखी गई हैं। पांच दशकों से इंडस्ट्री में काम कर रही अरुणा ईरानी ने हाल ही में इस रहस्य से पर्दा उठाया है कि आखिर क्यों वह फिल्मों में मुख्य भूमिका में नहीं दिखीं...

'रेखा मेरी बहुत अच्छी दोस्त पर छीन ली फिल्म'-अरुणा 

दरअसल, हाल ही में एएनआई न्यूज एजेंसी से बात करते हुए एक्ट्रेस ने अपने फिल्मी करियर और निजी जीवन को लेकर बहुत कुछ शेयर किया जो पहले उन्होंने नहीं किया था। अभिनेत्री ने अपने करियर के उन दिनों को याद करते हुए बताया कि उन्हें अक्सर फिल्मों में दूसरी लीड रोल के रूप में जब भी लिया जाता तो उन्हें रिप्लेस कर दिया जाता था। ऐसे ही एक वाकया को याद करते हुए उन्होंने बताया कि जब फिल्म 'मंगलसूत्र' में वह काम कर रही थीं तो उन्हें अचानक से निकाल दिया गया।

1981 की फिल्म 'मंगलसूत्र' में लीड रोल में सबके दिलों पर राज करने वाली रेखा थीं। अरुणा ने कहा "रेखा उनकी बहुत अच्छी दोस्त थी" लेकिन फिर भी उन्होंने उस फिल्म से मुझे निकलवा दिया था। रेखा के कहने पर फिल्म के निर्माताओं ने अरुणा ईरानी को फिल्म ने निकाल दिया था।

फिल्म निर्माता ने बताई सच्चाई

अरुणा ईरानी ने कहा, 'रेखा मेरे लिए बहुत अच्छी दोस्त थीं।', फिल्म में मैं पहली पत्नी का रोल निभा रही थी जो कि मर चुकी है और मरने के बाद मैं एक भूत बन जाती हूं, जबकि रेखा दूसरी पत्नी के रोल में थीं। मगर मैं ये रोल निभा न सकी मुझे रेखा ने बाहर करवा दिया। इस पर जब मैंने फिल्म के निर्माताओं से सवाल किया कि अचानक निकालने की क्या वजह है तो उन्होंने कहा, "सच बताऊं तो रेखा जी नहीं चाहती कि आप इस फिल्म में काम करें।" 

रेखा ने काबूला अपना धोखा

अरुणा ईरानी ने एएनआई के शो में बात करते हुए कहा कि कुछ समय बाद जब हम दोनों दोबारा एक फिल्म के शूट पर मिलें, तो मैंने उसने इस बारे में सवाल किया। जब मैंने रेखा से पूछा कि निर्माताओं ने कहा कि चुमने फिल्म से बाहर करवाया था तो रेखा ने इसका बड़ी ही बेबाकी से जवाब दिया, 'हां'।

करियर को लेकर उठाया ये कदम 

अरुणा ने आगे कहा कि रेखा ने उन्हें इसके पीछे की वजह बताई कि देखो अरुणा वो फिल्म ऐसी थी अगर उसमें जरा भी परफॉर्मेंस बदल जाती तो मैं एक विलन के रूप में नजर आती, इसलिए मैं नहीं चाहती थी कि तुम इस फिल्म में काम करो। 

इस पर अरुणा ने कहा कि रेखा तुम मुझे फोन कर सकती थी, मुझसे बात कर सकती थी इस बारे में। इस पर रेखा ने अरुणा ने कहा, "सॉरी यार पर अब क्या करूं, मेरे करियर का सवाल था इसलिए ऐसा किया।" हालांकि अरुणा का कहना है कि दोनों एक्ट्रेस से बीच सबकुछ ठीक है और रेखा आज भी उनकी अच्छी दोस्त हैं। 

टॅग्स :अरुणा ईरानीरेखाबॉलीवुड अभिनेत्रीहिन्दी सिनेमा समाचारबॉलीवुड फ्लैशबैक
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

बॉलीवुड चुस्कीगूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्में 2025, जिन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, देखें पूरी लिस्ट

बॉलीवुड चुस्कीबहन कृतिका की हल्दी सेरेमनी में कार्तिक आर्यन का डांस, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड चुस्कीWATCH: कार्तिक आर्यन ने बहन की हल्दी की रस्म में किया सलमान खान का चर्चित टॉवल डांस, भोजपुरी सॉन्ग में भी हिलाई कमरिया

बॉलीवुड चुस्कीब्लैक साड़ी में काजोल ने कराया फोटोशूट, 51 की उम्र में बिखेरा ग्लैमरस का जादू

बॉलीवुड चुस्की अधिक खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar Part 2 release date out: रणवीर सिंह की फिल्म यश की 'टॉक्सिक' और 'धमाल 4' से करेगी क्लैश

बॉलीवुड चुस्कीशोभिता धुलिपाला ने नागा चैतन्य के साथ पहली सालगिरह पर शादी का एक शानदार वीडियो जारी किया

बॉलीवुड चुस्की'तेरेको कितने पैसे चाहिए?': सनी देओल हरिद्वार में धर्मेंद्र के अस्थि विसर्जन के दौरान चुपके से रिकॉर्डिंग कर रहे पैपराज़ो पर भड़के | VIDEO

बॉलीवुड चुस्कीTere Ishk Mein OTT release: धनुष-कृति सेनन की रोमांटिक ड्रामा 'तेरे इश्क़ में' कब और कहाँ होगी स्ट्रीम

बॉलीवुड चुस्कीरणवीर सिंह ने ऋषभ शेट्टी से मांगी माफी, कांतारा में जीभ बाहर निकालने वाली क्लिप...