कोरोना वायरस का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है।भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या एक हजार के पार पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी ताजा अपडेट के अनुसार अब तक 1007 लोग भारत में कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं, संक्रमित मरीजों की तादाद 31,332 हो गई है।ऐसे में देश में लॉकडाउन चल रहा है। इसी लॉकडाउन के बीच डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने एक ट्वीट किया है।
बॉलीवुड डायरेक्टर अनुभव सिन्हा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह हर एक सामाजिक और राजनीति मुद्दे पर अपनी खुलकर राय रखते रहते हैं। अनुभव ने अभी तक फैंस के सामने एक से एक बेहतरीन फिल्में पेश की हैं। अनुभव ने ट्वीट में एक शायरी पेश की है।
अनुभव ने किया ट्वीट
क़फ़स उदास है यारों, सबा से कुछ तो कहो।कहीं तो बहर-ए-ख़ुदा आज ज़िक्र-ए-यार चले।।फ़ैज़ Lockdown Day whatever. अब नहीं समझे तो तुम्हारी बदनसीबी। वैसे उर्दू मुसलमानों की जागीर नहीं है। भारत की जागीर है। तुम बेवक़ूफ़ों को ये झूठ बेचा जाता है। हाहाहाहाहा।
अनुभव का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर छा गया है। डायरेक्टर के इस पर लोग जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। लोग तरह तरह के ट्वीट पर रिप्लाई दे कर अपनी बात रख रहे हैं।
हाल ही में अनुभव सिन्हा की फिल्म 'थप्पड़' रिलीज हुई है। इस फिल्म में तापसी पन्नू ने मुख्य किरदार निभाया है और दर्शकों को यह फिल्म खूब पसंद आई, बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक कमाई की है।