आयुष्मान खुराना की फिल्म आर्टिकल 15 अपने ट्रेलर रिलीज के बाद से ही चर्चा में है। ट्रेलर रिलीज को बाद के कई लोग फिल्म का जमकर विरोध कर रहे हैं। ऐसे में करणी सेना ने भी फिल्म का जमकर विरोध किया है। इस पर फिल्म आर्टिकल 15 के डायरेक्टर अभिवन सिन्हा ने चुप्पी तोड़ी है।
करणी सेना ने धमकी दी है कि अगर फिल्म रिलीज हुई तो वह फिल्म के खिलाफ कठोर कदम उठाएंगे। ऐसे में अभिनव ने कहा है कि करणी सेना को किसी एक फिल्म पर बैन लगाने के बजाए फिल्म मेकिंग की संस्कृति पर ही बैन लगा देना चाहिए।
अनुभव सिन्हा ने कहा कि करणी सेना ने बातचीत के लिए कोई जगह नहीं छोड़ी है।इस फिल्म में आयुष्मान खुराना एक पुलिस अफसर की भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म 28 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।