भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई (Ranjan Gogoi) को लेकर एक खास खबर सामने आई है। रंजन गोगोई (Ranjan Gogoi) को संसद के उच्च सदन राज्यसभा के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) ने मनोनीत किया है। रंजन गोगोई को लेकर डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने निशाना साधा है। अपने ट्वीट के जरिए अनुभव सिन्हा ने रंजन गोगोई पर निशाना साधा और कहा कि आपने बहुतों के दिल तोड़े हैं।
बॉलीवुड डायरेक्टर अनुभव सिन्हा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह हर एक सामाजिक और राजनीति मुद्दे पर अपनी खुलकर राय रखते रहते हैं। अनुभव ने अभी तक फैंस के सामने एक से एक बेहतरीन फिल्में पेश की हैं। अनुभव अपने ट्वीट के जरिए आए दिन किसी ना किसी पर निशाना साधते रहते हैं।
रंजन गोगोई पर निशाना साधते हुए अनुभव ने हाल ही में ट्वीट किया है। अनुभव ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि श्री गोगोई, आपने बहुत सारे दिल तोड़े हैं। आप जैसे लोग हमारे लिए दूसरों पर भरोसा करना और उन्हें सम्मान देना असंभव बना देते हैं. यह आपके द्वारा किया गया सबसे बड़ा नुकसान है।