लंबे अर्से बाद बॉलीवुड एक्टर इरफान खान की फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। इस शुक्रवार (13 मार्च) को इरफान खान अंग्रेजी मीडियम के जरिए सिनेमाघरों में दस्तक दे रहे हैं। इस फिल्म में बाप-बेटी के अटूट रिश्ते को दर्शाया गया है। होमी अदजानिया की फिल्म अंग्रेजी मीडियम साल 2017 में आई हिंदी मीडियम का सीक्वल है। ऐसे में फिल्म पर्दे पर धमाल करने वाली है।
खबर के अनुसार फिल्म पर्दे पर काफी पसंद की जाने वाली है। इरफान के फैंस 2 साल बाद एक्टर को पर्दे पर देखने को बेताब हैं। हालांकि फिल्म के प्रमोशन से इरफान पूरी तरह से दूर हैं। ऐसे में पूरी उम्मीद है कि फिल्म कमाई के मामले में भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल करने वाली है।
कहा जा रहा है कि फिल्म 4 से 5 करोड़ तक पहले दिन कमा सकती है। ये फिल्म की अच्छी ओपनिंग कही जा सकती है। इस हिसाब से फिल्म पहले हफ्ते में ही अच्छी खासी कमाई कर लेगी। करीना कपूर इस फिल्म में एक छोटा-सा स्क्रीन स्पेस शेयर कर रही हैं तो वह भी अपने फैन्स को सिनेमाघरों तक लेकर आएंगी।
फिल्म अंग्रेजी मीडियम तकरीबन 1500 स्क्रीन्स पर रिलीज होगी। पिछले हफ्ते बागी 3 रिलीज हुई थी, जिसमें टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर मुख्य किरदार में नजर आए थे। और इस फिल्म की कमाई में बढ़ातरी जारी है।