ठळक मुद्देअमिताभ बच्चन की मराठी फिल्म 'एबी आणि सीडी' अगले शुक्रवार यानी कि 1 मई को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही हैफिल्म की रिलीज के बाद से ही सिनेमाघर बंद हो गए थे जिसकी वजह से फिल्म को काफी नुकसान हुआ था
अमिताभ बच्चन की मराठी फिल्म 'एबी आणि सीडी' अगले शुक्रवार यानी कि 1 मई को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है. इसके प्रोड्यूसर अक्षय बर्दापुरकर ने कहा, ''इन परिस्थितियों में पब्लिक की सुरक्षा और उनका स्वास्थ्य ज्यादा महत्व रखता है.
इसलिए स्ट्रीमिंग पार्टनर अमेजन प्राइम वीडियो के साथ इस फिल्म को डिजिटल माध्यम पर रिलीज करने का फैसला किया गया है. यह फिल्म महाराष्ट्र दिवस और लेबर डे यानी 1 मई को रिलीज होगी.
इस विशाल प्रयास में यह हमारी एक विनम्र श्रद्धांजलि है, जिसे लंबे समय तक याद किया जाएगा.'' मिलिंद लेले द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अमिताभ के अलावा विक्रम गोखले भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे.