आयुष्मान खुराना और अमिताभ बच्चन की अगली फिल्म 'गुलाबो सिताबो' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। यह फिल्म 12 जून को रिलीज़ हो रही है। इस फिल्म के लिए आपको सिनेमाघर में जाकर टिकट कटाने की जरूरत नहीं, क्योंकि इसे थिएटर में नहीं बल्कि ओटीटी प्लैटफॉर्म पर ही रिलीज़ किया जा रहा है। लॉकडाउन के चलते इसे ओटीटी पर रिलीज किया जा रहा है।
फिल्म के ट्रेलर को लोगों द्वारा भरपूर प्यार मिल रहा है। ट्रेलर में अमिताभ बच्चन की 'नाक' को देखकर फैंस के मन में कई तरह के सवाल भी उठे। इस दौरान एक फैन ने अमिताभ बच्चन से उनके इस नाक को लेकर सवाल कर लिया। फैन ने पूछा कि क्या उनकी नाक नकली है? इस पर अमिताभ बच्चन ने बताया कि उनकी नाक 'नकली' है और यह 'मेकअप' का कमाल है।
बता दें कि गुलाबो सिताबो एक ड्रामा और कॉमिडी फिल्म परिवारिक फिल्म है। गुलाबो सिताबो का ट्रेलर आ चुका है और ये फुल मसाला है। अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना ने खुद इस ट्रेलर को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है। ट्रेलर रिलीज होते ही फैंस के बीच छा गया है।
गुलाबो सिताबो को डायरेक्ट शूजित सरकार ने बनाया है. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन एक गुस्सैल मकान मालिक बने हैं तो वहीं आयुष्मान खुराना एक चालाक किरायेदार के रूप में हैं। इस फिल्म की कहानी इन दोनों की नोंकझोक, ड्रामा और कॉमेडी को मिलाकर बनी है।