मेगास्टार अमिताभ बच्चन जल्द ही साउथ की फिल्म डेब्यू करने जा रहे हैं. वह तमिल फिल्म 'उर्यन्ता मणिथन' में काम कर रहे हैं, जिसके सेट से उनकी एक ताजा तस्वीर खूब वायरल हो रही है. इसमें बिग बी अकेले नहीं हैं, बल्कि उनके साथ तमिल एक्टर एस.जे. सूर्या भी दिखाई दे रहे हैं.
बिग बी साउथ इंडियन लुक में हैं. उन्होंने धोती पहनी है और मरून रंग का गमछा भी लटका रखा है. अमिताभ ने इस तस्वीर को खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. फिल्म की शूटिंग अभी मुंबई में चल रही है.
फिल्म हिंदी और तमिल में रिलीज होने वाली है. तमिलवानन के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में 'बाहुबली' की मां सिवागामी के रूप में नजर आ चुकीं राम्या कृष्णन भी हैं.अमिताभ बच्चन और राम्या कृष्णन एक बार फिर से तमिल फिल्म में एक साथ काम करेंगे।.हालांकि राम्या जहां तमिल भाषा की कई फिल्में और अवॉर्ड्स अपने नाम कर चुकी हैं. वहीं अमिताभ बच्चन पहली बार किसी तमिल भाषा की फिल्म में काम कर रहे हैं.