लाइव न्यूज़ :

अमीषा पटेल कांग्रेस नेता अहमद पटेल के बेटे फैजल को कर रहीं डेट!, ट्वीट- 'मुझसे शादी करोगी?' पर अभिनेत्री ने दिया जवाब

By अनिल शर्मा | Updated: January 5, 2022 11:13 IST

दिवंगत कांग्रेस नेता अहमद पटेल के बेटे फैजल पटेल को डेट करने की अफवाहों को लेकर अमीषा पटेल ने अपनी बात रखी है...

Open in App
ठळक मुद्देअमीषा ने फैजल खान को जन्मदिन की बधाई दी थी जिसपर पटेल ने उन्हें प्रोपोज किया थाहालांकि मामला तुल पकड़ने के बाद फैजल पटेल ने उसे डिलीट कर दियाअमीषा ने फैजल को अपना सबसे अच्छा दोस्त बताया है

अहमदाबादः बॉलीवुड अभिनेत्रीअमीषा पटेल इन दिनों गदर की सीक्वल को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म से वह बॉलीवुड में वापसी करने जा रही हैं। हालांकि इन दिनों अपने निजी जीवन को लेकर भी सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में एक ट्वीट ने ये अफवाह फैला दी कि वह दिवंगत कांग्रेस नेता अहमद पटेल को डेट कर रही हैं।

दरअसल फैजल ने एक ट्वीट में अमीषा पटेल को शादी प्रस्ताव दिया था जिसके बाद मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर दोनों के डेटिंग की अफवाह उड़ चली। अब अमीषा ने इसपर जवाब दिया है। 30 दिसंबर की घटना है। इस दिन फैजल का जन्मदिन होता है। फैजल को जन्मदिन की बधाई देते हुए अमीषा ने उनके साथ की कई तस्वीरें साझा की और लिखा- हैप्पी बर्थडे माय डार्लिंग फैजल पटेल..लव यू...आपका साल मंगलमय हो।

फैजल ने अमीषा के इस ट्वीट पर आभार जताया और इसके साथ ही शादी का प्रस्ताव भी दे डाला। फैजल ने लिखा, "मैं...सार्वजनिक तौर पर प्रपोज़ कर रहा हूं। आप मुझसे शादी करोगी?" फैजल के इस ट्वीट पर ये खबरें चलने लगीं कि अमीष पटेल फैजल को डेट कर रही हैं। ट्वीट वायरल हुआ तो फैजल ने इसे तुरंत डिलीट कर दिया। 

अमीष ने अब इसपर ई-टाइम्स से बातचीत में अपना पक्ष रखा है। उन्होंने इस बात को सिरे से नाकार दिया कि वह फैजल को डेट कर रही हैं। अमीषा ने फैजल को अपना पारिवारिक दोस्त बताते हुए कहा कि वह ट्वीट सिर्फ एक मजाक था। क्या सितारें अब मजाक भी नहीं कर सकते। 

बकौल अमीषा पटेल, हम दोनों सालों से दोस्त हैं और प्रस्ताव एक अंदर का मजाक था। अमीषा ने जोर देकर कहा कि मुझे अभी एक रिश्ते में रहने में कोई दिलचस्पी नहीं है। फैजल ने ट्वीट क्यों डिलीट किया, इसपर अमीषा ने कहा कि  उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए ताकि वह अपने अंदाज में जवाब दे सकें। हालाँकि, उन्होंने ऐसा तब किया जब उन्हें इसको लेकर कॉल आने लगे।

उधर, फैजल की बहन मुमताज पटेल ने भी अफवाहों पर नाराजगी जताई और ट्वीट में सोशल मीडिया यूजर्स से निवेदन किया कि फैजल के ट्वीट में ज्यादा दिलचस्पी ना लें। उन्होंने ट्वीट किया, सोशल मीडिया/मीडिया से अनुरोध है कि फैजल के डिलीट किए गए ट्वीट को ज्यादा न पढ़ें। अमीषा परिवार की तरह हैं और हम तीन पीढ़ियों से दोस्त हैं। यह सिर्फ एक आंतरिक मजाक था। कृपया इसे अच्छे हास्य में लें!

इसको अमीषा ने भी रीट्वीट किया। अभिनेत्री ने मुमताज के ट्वीट को साझा करते हुए लिखा- हाहाहा।, आपका प्यारा भाई .., परिवार में सबसे अजीब सेंस ऑफ ह्यूमर वाला। गौरतलब है कि अमीषा इस साल गदर के सीक्वल गदर 2 में नजर आएंगी। आगामी प्रोजेक्ट इसी नाम की 2001 में रिलीज़ हुई हिट फ़िल्म का सीक्वल है। अनिल शर्मा द्वारा अभिनीत, 'गदर' 1947 में भारत में विभाजन के समय पर आधारित एक पीरियड-एक्शन ड्रामा है।

यह मुख्य रूप से अमृतसर के एक सिख ट्रक चालक तारा सिंह (सनी द्वारा अभिनीत) के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे पाकिस्तान के लाहौर में एक राजनीतिक परिवार से आने वाली मुस्लिम लड़की सकीना (अमीषा द्वारा अभिनीत) से प्यार हो जाता है। स्वर्गीय अमरीश पुरी भी पहली किस्त का हिस्सा थे।'गदर 2' में सनी और अमीषा के साथ उत्कर्ष शर्मा भी मुख्य भूमिका में होंगे। उत्कर्ष ने पहले भाग में सनी और अमीषा के बेटे की भूमिका निभाई थी।

टॅग्स :अमीषा पटेलहिन्दी सिनेमा समाचारबॉलीवुड अभिनेत्रीकांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

बॉलीवुड चुस्कीगूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्में 2025, जिन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, देखें पूरी लिस्ट

बॉलीवुड चुस्कीबहन कृतिका की हल्दी सेरेमनी में कार्तिक आर्यन का डांस, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड चुस्कीWATCH: कार्तिक आर्यन ने बहन की हल्दी की रस्म में किया सलमान खान का चर्चित टॉवल डांस, भोजपुरी सॉन्ग में भी हिलाई कमरिया

बॉलीवुड चुस्कीब्लैक साड़ी में काजोल ने कराया फोटोशूट, 51 की उम्र में बिखेरा ग्लैमरस का जादू

बॉलीवुड चुस्की अधिक खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar Part 2 release date out: रणवीर सिंह की फिल्म यश की 'टॉक्सिक' और 'धमाल 4' से करेगी क्लैश

बॉलीवुड चुस्कीशोभिता धुलिपाला ने नागा चैतन्य के साथ पहली सालगिरह पर शादी का एक शानदार वीडियो जारी किया

बॉलीवुड चुस्की'तेरेको कितने पैसे चाहिए?': सनी देओल हरिद्वार में धर्मेंद्र के अस्थि विसर्जन के दौरान चुपके से रिकॉर्डिंग कर रहे पैपराज़ो पर भड़के | VIDEO

बॉलीवुड चुस्कीTere Ishk Mein OTT release: धनुष-कृति सेनन की रोमांटिक ड्रामा 'तेरे इश्क़ में' कब और कहाँ होगी स्ट्रीम

बॉलीवुड चुस्कीरणवीर सिंह ने ऋषभ शेट्टी से मांगी माफी, कांतारा में जीभ बाहर निकालने वाली क्लिप...