लाइव न्यूज़ :

Alia Bhatt-Ranbir Kapoor Wedding: आल‍िया और रणबीर की मेहंदी रस्म पूरी, शादी आज, जानें सभी कार्यक्रम

By सतीश कुमार सिंह | Updated: April 14, 2022 06:56 IST

Alia Bhatt-Ranbir Kapoor Wedding: बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और अभिनेत्री आलिया भट्ट की शादी का बहुप्रतीक्षित समारोह हल्दी और मेंहदी समेत अन्य रस्मों के साथ बांद्रा के पाली हिल में स्थित ‘वास्तु’ अपार्टमेंट में शुरू हो गया।

Open in App
ठळक मुद्देघर मेहंदी समारोह में शामिल होने के बाद आलिया भट्ट की प्रशंसा की।दोनों परिवारों के अन्य सदस्यों को इमारत में प्रवेश करते हुए देखा गया। कुछ मेहमानों को पीले और हरे रंग की पोशाक में देखा गया।

Alia Bhatt-Ranbir Kapoor Wedding: बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और अभिनेत्री आलिया भट्ट की मेहंदी रस्म पूरी हो गई है। रात 10 बजे संगीत समारोह का आयोजन किया जाएगा।नीतू कपूर और रिद्धिमा कपूर ने रणबीर कपूर के घर मेहंदी समारोह में शामिल होने के बाद आलिया भट्ट की प्रशंसा की।

बुधवार के प्री-वेडिंग उत्सव के बाद रणबीर कपूर के घर वास्तु के बाहर फोटोग्राफरों से बात करते हुए अभिनेता की मां नीतू कपूर और बहन रिद्धिमा कपूर साहनी ने पुष्टि की कि रणबीर और आलिया भट्ट की शादी गुरुवार 14 अप्रैल को घर में होगी।

इस अवसर पर आलिया के पिता महेश भट्ट और रणबीर की मां नीतू कपूर समेत दोनों परिवारों के अन्य सदस्यों को इमारत में प्रवेश करते हुए देखा गया। हालांकि, शादी को लेकर दोनों परिवारों की ओर से कोई ठोस जानकारी नहीं दी गयी है। शादी समारोह से जुड़ी जानकारियां पाने के लिए बड़ी संख्या में मीडियाकर्मी इमारत के बाहर एकत्र हो गए हैं और वहां आने वाले मेहमानों की तस्वीरें खींचने में व्यस्त हैं।

शादी समारोह में आने वाले कुछ मेहमानों को पीले और हरे रंग की पोशाक में देखा गया, जिससे हल्दी और मेंहदी की रस्में होने का अनुमान लगाया जा रहा है। आलिया के सुरक्षा प्रभारी युसुफ इब्राहिम के मुताबिक टीम को चार-पांच दिनों तक सुरक्षा मुहैया कराने को कहा गया है।

इब्राहिम ने शादी समारोह के बारे में और अधिक जानकारी न देते हुए कहा, ''शादी वास्तव में हो रही है। परिवारों के सदस्यों का आना शुरू हो गया है।'' सूत्रों के मुताबिक शादी का मुख्य समारोह बृहस्पतिवार को होने की संभावना है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शादी समारोह के दौरान आलिया और रणबीर सब्यसाची मुखर्जी द्वारा डिजाइन की गयी पोशाक पहन सकते हैं।

इमारत के बाहर मौजूद पत्रकारों ने नीतू कपूर के साथ-साथ उनकी बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी और पोती समारा को भी देखा, जो एक साथ पहुंचे थे। रणबीर की चचेरी बहन अभिनेत्री करीना कपूर खान और करिश्मा कपूर के अलावा आदर और अरमान जैन अपनी मां रीमा जैन के साथ कुछ ही समय बाद पहुंचे।

रणबीर और आलिया के खास दोस्त फिल्मकार अयान मुखर्जी और करण जौहर पहले से ही समारोह स्थल पर मौजूद हैं। शादी समारोह की तस्वीरें लीक न होने पाए, इसके लिए सुरक्षा टीम के सभी सदस्यों के मोबाइल फोन पर लाल स्टीकर लगाया गया है। इससे पहले, उनके करीबी दोस्त अयान मुखर्जी और करण जौहर ने बुधवार को अपने-अपने इंस्टाग्राम पोस्ट से तमाम अफवाहों पर विराम लगा दिया।

अयान ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में आगामी फिल्म ‘‘ब्रह्मास्त्र’’ के एक रोमांटिक गाने का टीज़र जारी कर रणबीर और आलिया को जिंदगी के नये सफर के लिए शुभकामनाएं दीं। वहीं करण जौहर ने भी गाने का टीज़र पोस्ट कर दोनों को वैवाहिक जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं। रणबीर और आलिया के विवाह समारोह से जुड़ी जानकारियों का अब तक खुलासा नहीं हुआ है।

लेकिन, सूत्रों के मुताबिक बुधवार से मेंहदी की रस्म शुरू होगी, जिसमें केवल परिवार और नज़दीकी दोस्त ही शामिल होंगे। ‘ब्रह्मास्त्र’ के निर्देशक अयान मुखर्जी ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के गाने ‘केसरिया’ का एक वीडियो साझा किया, जिसमें रणबीर और आलिया वाराणसी की गलियों में रोमांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही रणबीर और आलिया एक-दूसरे के नज़दीक आए और उनका प्यार परवान चढ़ा। अयान ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, ‘‘ यह गाना अपने जीवन की पवित्र यात्रा की शुरुआत करने जा रहे रणबीर और आलिया को उपहार के रूप में भेंट करता हूं। इस दुनिया में मेरे सबसे खास और प्रिय रणबीर और आलिया को शुभकामनाएं।’’

फिल्मकार करण जौहर ने भी गाने का वीडियो पोस्ट करते हुए रणबीर और आलिया को शुभकामनाएं दी हैं। बांद्रा के ‘वास्तु’ अपार्टमेंट में रणबीर और आलिया अलग-अलग मंजिलों पर रहते हैं। इमारत को मंगलवार की शाम को सजा दिया गया। कपूर परिवार के चेंबूर में स्थित बंगले को भी फूलों और रंग बिरंगी लाइट से सजाया गया है।

(इनपुट एजेंसी)

 

टॅग्स :आलिया भट्टरणबीर कपूरऋषि कपूरनीतू सिंहमुंबईहिन्दी सिनेमा समाचार
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

बॉलीवुड चुस्कीगूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्में 2025, जिन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, देखें पूरी लिस्ट

बॉलीवुड चुस्कीबहन कृतिका की हल्दी सेरेमनी में कार्तिक आर्यन का डांस, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड चुस्कीWATCH: कार्तिक आर्यन ने बहन की हल्दी की रस्म में किया सलमान खान का चर्चित टॉवल डांस, भोजपुरी सॉन्ग में भी हिलाई कमरिया

बॉलीवुड चुस्कीब्लैक साड़ी में काजोल ने कराया फोटोशूट, 51 की उम्र में बिखेरा ग्लैमरस का जादू

बॉलीवुड चुस्की अधिक खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar Part 2 release date out: रणवीर सिंह की फिल्म यश की 'टॉक्सिक' और 'धमाल 4' से करेगी क्लैश

बॉलीवुड चुस्कीशोभिता धुलिपाला ने नागा चैतन्य के साथ पहली सालगिरह पर शादी का एक शानदार वीडियो जारी किया

बॉलीवुड चुस्की'तेरेको कितने पैसे चाहिए?': सनी देओल हरिद्वार में धर्मेंद्र के अस्थि विसर्जन के दौरान चुपके से रिकॉर्डिंग कर रहे पैपराज़ो पर भड़के | VIDEO

बॉलीवुड चुस्कीTere Ishk Mein OTT release: धनुष-कृति सेनन की रोमांटिक ड्रामा 'तेरे इश्क़ में' कब और कहाँ होगी स्ट्रीम

बॉलीवुड चुस्कीरणवीर सिंह ने ऋषभ शेट्टी से मांगी माफी, कांतारा में जीभ बाहर निकालने वाली क्लिप...