लाइव न्यूज़ :

वाजिद खान के निधन से टूटा बॉलीवुड सितारों का दिल, अक्षय कुमार ने लिखा- बहुत जल्दी चले गए

By भाषा | Updated: June 1, 2020 18:34 IST

Open in App
ठळक मुद्देअनुपम खेर, मनोज बाजपेयी, अदनान सामी,प्रीति जिंटा, परिणीति चोपड़ा, लूलिआ वंतूर ने भी वाजिद खान के निधन पर शोक जताया।संगीतकार ने सलमान खान की 1998 में आई फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ से अपने बॉलीवुड करियर का आगाज किया था। बिग बी ने उनके निधन पर शोक जताते हुए कहा, ‘‘ वाजिद खान के निधन की खबर सुन सदमे में हूं। एक उज्ज्वल प्रतिभा हमें छोड़कर चली गई। दुआ, प्रार्थना और सांत्वना।’’

संगीतकार वाजिद खान के निधन पर बॉलीवुड ने शोक जताते हुए इसे फिल्म तथा संगीत उद्योग को एक भारी क्षति बताया। अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, प्रियंका चोपड़ा, वरुण धवन, संगीतकार शंकर महादेवन और गायक जावेद अली सहित कई बॉलीवुड हस्तियों ने उनके निधन पर शोक जताया है। वाजिद खान का कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद सोमवार को एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 42 वर्ष के थे। 

वाजिद खान को पहले से किडनी संबंधी परेशानियां भी थीं। वाजिद के भाई साजिद खान ने उनके कोविड-19 से संक्रमित होने की जानकारी देते हुए ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ उनका निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ।’’ बिग बी ने उनके निधन पर शोक जताते हुए कहा, ‘‘ वाजिद खान के निधन की खबर सुन सदमे में हूं। एक उज्ज्वल प्रतिभा हमें छोड़कर चली गई। दुआ, प्रार्थना और सांत्वना।’’ 

अक्षय कुमार ने ट्वीट किया, ‘‘ प्रतिभाशाली और हंसमुख.... बहुत जल्दी चले गए। भगवान इस मुश्किल घड़ी में उनके परिवार को हिम्मत दे।’’ वाजिद के करीबी मित्र एवं अभिनेता अरबाज खान ने ट्वीट किया, ‘‘ संगीत उद्योग ने एक हीरा खो दिया। बेहद जल्दी चले गए। उनके परिवार और दोस्तों को मेरी संवेदनाएं। अल्लाह जन्नत नसीब करे।’’ प्रियंका ने ट्वीट किया, ‘‘ एक चीज जो मुझे हमेशा याद रहेगी वह है वाजिद भाई की मुस्कुराहट। हमेशा मुस्कुराने वाले। बेहद जल्दी चले गए। उनके परिवार और सभी भावाकुल लोगों को मेरी संवेदनाएं। भगवना आपकी आत्मा को शांति दे, मेरे दोस्त। आप हमेशा मेरी प्रार्थनाओं में रहेंगे।’’ 

अनुपम खेर, मनोज बाजपेयी, अदनान सामी,प्रीति जिंटा, परिणीति चोपड़ा, लूलिआ वंतूर ने भी वाजिद खान के निधन पर शोक जताया। संगीतकार ने सलमान खान की 1998 में आई फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ से अपने बॉलीवुड करियर का आगाज किया था। इसके बाद उन्होंने अभिनेता की ‘गर्व’, ‘तेरे नाम’, ‘तुमको ना भूल पाएंगे’, ‘पार्टनर’ और ‘दबंग’ आदि कई हिट फिल्मों में संगीत दिया। 

इसके अलावा उन्होंने कई हिट गानों जैसे ‘मेरा ही जलवा‘, ‘फेविकॉल से’, ‘चिंता ता चिता चिता’ का भी संगीत दिया। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये जारी लॉकडाउन के दौरान सलमान द्वारा यूट्यूब पर रिलीज ‘प्यार करोना’ और ‘भाई-भाई’ गीत का संगीत भी इस मशहूर जोड़ी ने ही दिया था। इसके अलावा उन्होंने ‘सा रे गा मा पा’ में जज की भी भूमिका निभाई। आईपीएल4 के गीत ‘धूम धूम धूम धड़ाका’ का संगीत भी इस जोड़ी ने दिया था और इसे गाया वाजिद ने था। 

वरुण धवन ने अपने पिता एवं फिल्मकार डेविड धवन और वाजिद की एक तस्वीर साझा करते हुए संगीतकार को बॉलीवुड के सबसे सकारात्मक लोगों में से एक बताया। उन्होंने लिखा, ‘‘ वाजिद भाई के निधन की खबर सुनकर बेहद सदमे में हूं... वह मेरे और मेरे परिवार के बहेद करीब थे। वह आसपास रहने वाले सबसे सकारात्मक लोगों में से एक थे। वाजिद भाई हम आपको याद करेंगे, संगीत के लिए शुक्रिया।’’ वहीं फिल्मकार हंसल मेहता ने वाजिद को याद करते हुए बताया कि वाजिद ने बुरे समय में उनकी काफी मदद की। संगीतकार एवं गायक विशाल ददलानी ने उनके निधन को ‘‘दिल तोड़ने वाली’’ खबर बताया। 

टॅग्स :वाजिदअक्षय कुमारअमिताभ बच्चनबॉलीवुड गॉसिप
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

बॉलीवुड चुस्कीगूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्में 2025, जिन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, देखें पूरी लिस्ट

बॉलीवुड चुस्कीबहन कृतिका की हल्दी सेरेमनी में कार्तिक आर्यन का डांस, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड चुस्कीWATCH: कार्तिक आर्यन ने बहन की हल्दी की रस्म में किया सलमान खान का चर्चित टॉवल डांस, भोजपुरी सॉन्ग में भी हिलाई कमरिया

बॉलीवुड चुस्कीब्लैक साड़ी में काजोल ने कराया फोटोशूट, 51 की उम्र में बिखेरा ग्लैमरस का जादू

बॉलीवुड चुस्की अधिक खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar Part 2 release date out: रणवीर सिंह की फिल्म यश की 'टॉक्सिक' और 'धमाल 4' से करेगी क्लैश

बॉलीवुड चुस्कीशोभिता धुलिपाला ने नागा चैतन्य के साथ पहली सालगिरह पर शादी का एक शानदार वीडियो जारी किया

बॉलीवुड चुस्की'तेरेको कितने पैसे चाहिए?': सनी देओल हरिद्वार में धर्मेंद्र के अस्थि विसर्जन के दौरान चुपके से रिकॉर्डिंग कर रहे पैपराज़ो पर भड़के | VIDEO

बॉलीवुड चुस्कीTere Ishk Mein OTT release: धनुष-कृति सेनन की रोमांटिक ड्रामा 'तेरे इश्क़ में' कब और कहाँ होगी स्ट्रीम

बॉलीवुड चुस्कीरणवीर सिंह ने ऋषभ शेट्टी से मांगी माफी, कांतारा में जीभ बाहर निकालने वाली क्लिप...