बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार आज के समय में सबसे सफल एक्टर्स में से एक हैं। अक्षय की हर फिल्म पर्दे पर कमाल कर रही है। अक्षय हर साल एक से एक नायाब फिल्में भी फैंस के लिए ला रहे हैं। अक्षय कुमार इन दिनों फिल्मकार आनंद एल. राय की फिल्म 'अतरंगी रे' की शूटिंग में बिजी हैं। धनुष, सारा अली खान और अक्षय कुमार की इस फिल्म की चर्चाएं काफी दिनों से जोरों पर थी।
सोमवार को ताजमहल में फिल्म की शूटिंग की गई है। जिसका एक वीडियो सारा अली खान ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए सारा ने लिखा- नमस्ते दर्शकों। फ्रॉम ताज महल। वह आगे कहती हैं तो दर्शकों हमारे पास हैं आज एक ऐतिहासिक अतिथि शाहजहां। अब मैं आप सभी से कह रहीं हूं पीछे की तरफ भी देखिए लेकिन मिस्टर कुमार यहां हैं। सारा की ये बातें सुनकर अक्षय अपना मुंह नीचे कर लेते हैं।
सारा की शायरी सुन अक्षय कुमार कहते हैं- जैसा कि आप लोगों ने देखा इन्होंने राइम करने की कोशिश की पर इससे घटिया राइम आज कर नहीं हुआ। मगर कोशिश करने वालों की हार नहीं होती है। करते रहो..। बता दें कि अक्षय कुमार इसमें एक खास भूमिका में नजर आएंगे और सारा अली खान फिल्म में मुख्य अदाकारा का किरदार निभा रही हैं। निर्देशक ने कहा कि फिल्म के विषय को किसी एक श्रेणी में नहीं बांधा जा सकता।