बॉलीवुड के खतरों के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें वे अपनी आने वाली फिल्म हाउसफुल-4 (Housefull 4) के गाने... शैतान का साला (Shaitan Ka Saala) पर क्रेजी अंदाज में डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन मजेदार बात यह है कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने इस गाने पर #TheBalaChallenge दे दिया है, यानि कि अब आपको इस गाने पर डांस करना है और वीडियो बनाकर अक्षय कुमार सोशल मीडिया अकाउंट (Akshay Kumar instagram) पर भेजना है।
आपको बता दें कि हाउसफुल 4 (Housefull 4) दीवाली के मौके पर 26 अक्टूबर को रिलीज हो रही है और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों इस फिल्म के प्रमोशन में जोरों शोरों से लगे हुए हैं। उन्होंने इस फिल्म के गाने 'शैतान का साला' के प्रमोशन के दौरान लोगों को #TheBalaChallenge दिया था। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने प्रमोशन के दौरान कहा कि जो भी इस गाने पर डांस करेगा उसके वीडियो को मैं खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करूंगा। अब अक्षय कुमार ने अपनी बातों को सच साबित करते हुए लोगों के वीडियो शेयर करना शुरू कर दिया है। नीचे आप अक्षय कुमार (Akshay Kumar) द्वारा शेयर किए गए वीडियोज को देख सकते हैं...
आयुष्मान खुराना ने भी लिया... #TheBalaChallenge