Akhil Akkineni engagement to Zainab Ravdjee: अभिनेता नागार्जुन ने मंगलवार को अपने छोटे बेटे अखिल अक्किनेनी की जैनब रावदजी से सगाई की घोषणा की। अखिल की सगाई की खबर ऐसे समय में सामने आई, जब चार दिसंबर को उनके बड़े भाई नागा चैतन्य और अभिनेत्री शोभिता धुलिपाला की शादी होनी है। नागार्जुन ने एक्स पर लिखा, ‘‘हमें अपने बेटे अखिल अक्किनेनी की होने वाली बहू जैनब रावदजी से सगाई की घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है। जैनब का परिवार में स्वागत करते हुए हम बेहद प्रसन्न हैं।
कृपया युवा जोड़े को बधाई देने के लिए हमारे साथ जुड़ें और उन्हें प्यार, खुशी और आपके अनगिनत आशीर्वाद से भरा जीवन जीने की शुभकामनाएं दें।’’ सगाई अभिनेता के पारिवारिक आवास पर हुई और इसमें परिवार के करीबी सदस्य शामिल हुए। नागार्जुन की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया कि जैनब, जुल्फी रावदजी की बेटी हैं और एक कलाकार हैं। अखिल ने भी समारोह की तस्वीरों के साथ अपने ‘इंस्टाग्राम’ पर यह जानकारी साझा की।