बॉलीवुड डारेक्टर रोहित शेट्टी ने अपनी फिल्म ‘सूर्यवंशी’ को पहले निर्धारित तारीख से तीन दिन पहले 24 मार्च को रिलीज करने का निर्णय लिया है। फिल्म पहले 27 मार्च को रिलीज होने वाली थी जिसमें अक्षय कुमार एक पुलिसकर्मी की भूमिका में नजर आएंगे और कटरीना कैफ भी इसमें नजर आएंगी। रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम' में मुख्य भूमिका निभा चुके अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर फिल्म का नया प्रोमो शेयर किया।
अजय देवगन की पोस्ट पर चंद्रमुखी चौटाला से फेमस हुईं कविता कौशिक का हैरान करने वाल रिप्लाई आया। कविता ने लिखा, 'पुलिस को अब हम न ही पसंद करते हैं और न ही उनपर भरोसा करते हैं सर।' कविता ने भले ही पुलिस से भरोसा उठने की बात कही हो, लेकिन उन्होंने खुद लंबे समय तक एफआईआर नामक टीवी शो में पुलिस इंस्पेक्टर का रोल निभाया था। कविता 'एक हसीना थी', 'मुंबई कटिंग' और 'फिल्लम सिटी', 'जंजीर' जैसी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।
वहीं रोहित शेट्टी ने ‘सूर्यवंशी’ का टीजर इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए लिखा, ‘‘भारत में पुलिसकर्मियों की पहली दुनिया... अब शुक्रवार की जगह मंगलवार को रिलीज होगी और मुम्बई में चौबीसों घंटे दिखाई जाएगी।’’उन्होंने लिखा, ‘‘फिल्म ‘सूर्यवंशी’ के साथ मुम्बई के सिनेमाघर चौबीस घंटे खुले रहेंगे। आ रही है पुलिस 24 मार्च 2020 शाम छह बजे से....।’’
जबकि अक्षय कुमार ने लिखा, ‘‘अपराध के लिए बिल्कुल समय नहीं है क्योंकि आ रही है पुलिस। देशभर में ‘सूर्यवंशी’ 24 मार्च को होगी रिलीज। ’’ फिल्म में अजय देवगन और रणवीर सिंह भी दिखाई देंगे। यह अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी की पहली फिल्म है। पुलिस की दुनिया पर बनी उनकी पहले की फिल्मों में अजय देवगन (सिंघम) और रणवीर सिंह (सिम्बा) काम कर चुके हैं। '